मध्यप्रदेश

Coronavirus in India: ट्रेनों के 20 हज़ार डिब्बे Isolation Coach में बदलेंगे, इससे 3 लाख 20 हजार बेड उपलब्ध होंगे

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:18 AM GMT
Coronavirus in India: ट्रेनों के 20 हज़ार डिब्बे Isolation Coach में बदलेंगे, इससे 3 लाख 20 हजार बेड उपलब्ध होंगे
x
Coronavirus in India: Coronavirus के बढ़ते प्रकोप से निपटने सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। ट्रेन के 20 हजार डिब्बों को Isolation Coach
  • मंगलवार को संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए; इनमें से मप्र में 19, आंध्र में 17 और राजस्थान में 14 संक्रमित मिले

  • सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 208 संक्रमित मिले थे, सबसे ज्यादा 16 मौत हुईं और सबसे ज्यादा 35 लोग ठीक हुए

Coronavirus in India: नई दिल्ली. Coronavirus के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। रेलवे ट्रेन के 20 हजार डिब्बों को Isolation Coach में बदल रहा है। मंत्रालय का कहना है कि इससे 3 लाख 20 हजार बेड उपलब्ध होंगे। पांच रेलवे जोन पहले ही इसका प्रोटोटाइप बना चुके हैं। उधर, देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 19 संक्रमित मध्यप्रदेश मिले हैं। इसके बाद आंध्रप्रदेश में 17, राजस्थान में 14, महाराष्ट्र में 10, तमिलनाडु-कर्नाटक में 7-7, जम्मू-कश्मीर में 6, उत्तरप्रदेश में 5, गुजरात में 3, बंगाल में 4 और बिहार में 1 पॉजिटिव मिला।

इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 440 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 1 हजार 251 है। इनमें से 101 ठीक हो गए हैं।

सोमवार को सबसे ज्यादा 208 मरीज बढ़े, सबसे ज्यादा 16 मौत हुईं, सबसे ज्यादा 35 लोग ठीक भी हुए

देश में सोमवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 208 मामले सामने आए थे। सबसे ज्यादा ठीक भी और सबसे ज्यादा मौत भी हुईं। देशभर में कल 35 लोगों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। इससे पहले 27 मार्च को 25 लोग ठीक हुए थे। अब तक कुल 137 मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कल 16 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 26 मार्च और 28 मार्च को 5-5 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा था।

मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 66:

मंगलवार को यहां 19 केस सामने आए। इनमें से इंदौर में ही 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है। इस महामारी को देखते हुए जेलों में भीड़ कम की जा रही है। राज्य सरकार करीब 8 हजार कैदियों को पैरोल और अंतरिम जमानत पर रिहा करेगी। प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 5 हजार सजायाफ्ता कैदियों को 60 दिन के लिए पैरोल दी जा रही है। जबकि, 5 साल तक की सजा के प्रावधान वाले विचाराधीन करीब 3 हजार कैदियों को 45 दिन की अंतरिम जमानत दी जा रही है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story