मध्यप्रदेश

लड़की भगाने को लेकर सिंगरौली में खूनी संघर्ष, तीर चली, एक की कमर में घुसी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:23 AM GMT
लड़की भगाने को लेकर सिंगरौली में खूनी संघर्ष, तीर चली, एक की कमर में घुसी
x
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला में लड़की भगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है. इस दौरान तीर भी चले. जिसमें एक व्यक्ति के कमर में तीर जा
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला में लड़की भगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है. इस दौरान तीर भी चले. जिसमें एक व्यक्ति के कमर में तीर जा घुसी, जिससे व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज़ के लिए रीवा के संजय गाँधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.

सीएम हाउस छोड़ेंगे कमलनाथ, अब उसी बंगले से बनेगी रणनीति जहाँ से जीते थें विधानसभा चुनाव

सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में शादीशुदा युवक गांव की एक लड़की घर से भगा कर ले गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई हैं. लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक आल्हा रावत ने लड़की के रिश्तेदार हरिश्चंद्र रावत को तीर कमान से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दो गुटों में हुआ खुनी संघर्ष

आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल हरिश्चंद्र रावत के कमर में तीर घुस गया है, जिसका रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद ही तीर को निकाला जा सकेगा.

रीवा के बोदाबाग में कोरोना पॉजिटिव मिली महिला, शहर में तीसरा केस

घायल व्यक्ति को बीती रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसने आरोप लगाया है कि उसका इलाज सही तरीके से इलाज नहीं किया जा रहा है. डॉक्टर लापरवाही बरत रहे हैं. तीर घुसने की वजह से उसे काफी दर्द सहना पड़ रहा है. जो अभी तक नहींं निकाला जा सका है.

तीर कमान से किया हमला

वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई. फिर दोनों में समझौता हो गया था. लेकिन आचानक ही आरोपी घर से तीर कमान लेकर आया और पीड़ित पर हमला कर दिया.
पुलिस प्रवक्ता भीपेंद्र पाठक ने कहा कि वो इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. दोषी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामले दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story