शहडोल: बस पलटने से आधा सैकड़ा यात्री घायल, कई गंभीर
शहडोल। शहर के समीप छतवई इलाके में देर रात नफीस बस सर्विस की एक बस जो ब्यौहारी जा रही थी अचानक पलट गई। दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल बताए गए हैं जिनमें कई गंभीर हैं जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार उक्त बस के चालक द्वारा इसके पहले विशनदासानी की टंकी के समीप भी एक अल्टो कार से दुर्घटनाग्रस्त होते बच गई। बताया गया बस चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।