शहडोल

SHAHDOL के दर्जन भर छात्र फंसे राजस्थान कोटा में, विमान से लाने की तैयारी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:17 AM GMT
SHAHDOL के दर्जन भर छात्र फंसे राजस्थान कोटा में, विमान से लाने की तैयारी
x
शहडोल. पढऩे के लिए शहडोल से राजस्थान कोटा गए दर्जन भर छात्र वहीं फंसे हुए है। कोरोना वायरस के चलते बिगड़ती परिस्थितियों व

शहडोल. पढऩे के लिए शहडोल से राजस्थान कोटा गए दर्जन भर छात्र वहीं फंसे हुए है। कोरोना वायरस के चलते बिगड़ती परिस्थितियों व लॉकडाउन के चलते वाहनों का आवागवन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में छात्र वहां से निकल नहीं पा रहे हैं। जिससे परेशान छात्रों के परिजन उन्हे यहां से लेने जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए परिजनो ने जिला प्रशासन से विशेष वाहन के माध्यम से छात्रों को लेने जाने व लेके आने की अनुमति मांगी है।

जानकारी के अनुसार नीलेश मोर पिता राधेश्याम मोर निवासी पुराना आरटीओ आफिस के पास एवं हरिचरण तिवारी पिता विनोद कुमार तिवारी निवासी कमला नगर गोरतरा द्वारा कलेक्टर को इस आशय का आवेदन दिया है कि नगर छात्र-छात्रा राजस्थान कोटा में पढ़ाई कर रहे थे। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति निर्मित होने की वजह से वाहन न मिल पाने की स्थिति में उनकी वापसी नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में उन्हे वापस लाने के लिए कोटा राजस्थान से शहडोल जिनी वाहन टेम्पो ट्रेवलर से वापस लाने की अनुमति प्रदान की जाए। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने आवश्यक शर्तों का पालन करते हुए उन्हे वापस लाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story