बिज़नेस

SBI का अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा ऐलान, घर बैठे इन सेवाओं का उठाएं लाभ, जल्दी पढ़े

SBI का अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा ऐलान, घर बैठे इन सेवाओं का उठाएं लाभ, जल्दी पढ़े
x
SBI का अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा ऐलान, घर बैठे इन सेवाओं का उठाएं लाभ, जल्दी पढ़े ..SBI : State Bank of India अपने ग्राहकों को घर बैठे ढेर सारी सुविधाएं इंटरनेट के माध्यम से देती हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे ढेर सारे कामों को कर सकते हैं। इंटरनेट सर्विस की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं। फण्ड ट्रांसफर (Fund transfer) कर सकते हैं। चेकबुक जारी करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। डेविट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं SBI अपने ग्राहको को फिक्स डिपाॅजिट (Fixed deposit) एवं आवर्ती जमा एकाउंट (Deposit account) बनाने की भी सुविधा देती है। इंटरनेट की सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इटरनेट बैंकिंग की मदद से आप कहीं भी कभी भी इन तमाम सुविधाओं का घर बैठे लाभ उठा सकते हैं। 

SBI का अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा ऐलान, घर बैठे इन सेवाओं का उठाएं लाभ, जल्दी पढ़े

SBI : State Bank of India अपने ग्राहकों को घर बैठे ढेर सारी सुविधाएं इंटरनेट के माध्यम से देती हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे ढेर सारे कामों को कर सकते हैं। इंटरनेट सर्विस की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं। फण्ड ट्रांसफर (Fund transfer) कर सकते हैं। चेकबुक जारी करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। डेविट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं SBI अपने ग्राहको को फिक्स डिपाॅजिट (Fixed deposit) एवं आवर्ती जमा एकाउंट (Deposit account) बनाने की भी सुविधा देती है। इंटरनेट की सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इटरनेट बैंकिंग की मदद से आप कहीं भी कभी भी इन तमाम सुविधाओं का घर बैठे लाभ उठा सकते हैं।

#InternetBanking facility allows you to perform banking transactions from the safety & convenience of your homes. The best technology is available for You - Anywhere & Anytime. Please log in today - https://t.co/8O47eWN4yG #SafeBanking #PersonalBanking #OnlineSBI #GharSeBanking pic.twitter.com/377Jg8Lq60

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 6, 2021

घर बैठे करें यह 8 काम

SBI ने हाल में एक ट्वीट किया था। जिसमें ग्राहकों को बताया गया कि ग्राहक घर बैठे 8 तरह के काम घर बैठे निपटा सकते है। तो चलिए जानते हैं क्या-क्या आप घर बैठे इंटरनेट बैकिंग की मदद से कर सकते हैं। पैसों का लेन-देन, डिपाॅजिट एकाउंट से जुड़े काम, एटीएम डेविड कार्ड (ATM Debit Card) के लिए आवेदन, सेविंग बैंक एकाउंट स्टेटमेंट (Saving Bank Account Statement), चेक बुक अप्लाई (Check book Apply) करना, यूपीआई (UPI) को शुरू एवं बंद कराना, टैक्स पेमेंट (Tax payment), बिल पेमेंट (Bill payment) आदि तरह के काम आप घर बैठे कर सकते हैं।

SBI में खोले बच्चो के नाम पर खाता, फिर देखे कमाल, मुफ्त में मिलेंगे ये फायदे, जल्दी पढ़े नहीं होगी देर

इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने का तरीका

इंटरनेट बैकिंग शुरू करना अब बेहद आसान हो गया हैं। पहले इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ता था और वहां ढेर सारी प्रोसेस को फालो करना पड़ता था। लेकिन बदलते समय के साथ SBI ने इसे आसान कर दिया हैं। अब कोई भी SBI ग्राहक घर बैठे ही ऑनलाइन इंटरनेट बैकिंग (Online internet banking) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है। तो चलिए जानते हैं इंटरनेट बैकिंग (Internet banking) को शुरू करने की प्रोसेस।

Reliance Jio ने दी अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात, शुरू की Missed Call Alert सेवा

>> SBI नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com पर जायें.
>> इसके बाद “New User Registration/Activation” पर क्लिक करें.
>> अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जरूरी फेसिलिटी दर्ज करें और “submit” बटन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद रजिस्टर्ड नंबंर पर OTP आयेगा.
>> अब ATM कार्ड को चुनें और यदि आपके पास ATM कार्ड नही है तो आगे की प्रक्रिया बैंक पूरी करता है.
>> टेम्परेरी यूजरनेम नोट करें और लॉग इन पासवर्ड बनाएं. (पासवर्ड में आठ शब्द के साथ स्पेशल वर्ड का उपयोग करें) पासवर्ड फिर से दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए submit पर क्लिक करें.
>> टेम्परेरी यूजरनेम और नए पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
>> अपनी पसंद का यूजर का नाम बनाएँ जो आपका स्थायी यूजरनेम होगा.
>> नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद और लॉग इन पासवर्ड और प्रोफ़ाइल पासवर्ड सेट करें और कुछ प्रश्नों का चुनें और उत्तर बनाएं.
>> जन्म तिथि, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
>> बैंक अकाउंट की जानकारी देखने के लिए “अकाउंट समरी” लिंक पर क्लिक करें.
>> यदि आप “View only right” के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के प्रिंटआउट के साथ अपने “Transcation right” को एक्टिवेट करने के लिए अपनी शाखा से संपर्क करें.

Next Story