सतना: अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन लोगों की मौत
सतना। जिले के अमरपाटन के समीप नेशनल हाइवे 30 पर ग्राम मौहारी-कटरा में अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी। घटना में मोटर साइकिल सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक तीन लोग अमरपाटन से रीवा की ओर जा रहे थे।

घटना सुबह 4 बजे की बताई गई है। मौके पर 100 डायल पुलिस ने पहुंचकर मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया है। इसी तरह जिले में एक अन्य घटना जिले के जैतवारा थाना अंतर्गत लगना नदी के पास हुई जहां रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नत्थू कुशवाहा 38 वर्ष निवासी कंचनपुर के रूप में की गई है।