राष्ट्रीय

SATNA से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेने होगी प्रभावित, 24 दिन के लिए ये TRAIN रद्द

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
SATNA से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेने होगी प्रभावित, 24 दिन के लिए ये TRAIN रद्द
x
सतना। मप्र के सतना जिले में आगामी दिनों में सतना से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को परिचालन प्रभावित होगा। बताया गया कि

सतना। मप्र के सतना जिले में आगामी दिनों में सतना से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को परिचालन प्रभावित होगा। बताया गया कि अप-डाउन की दोनों सारनाथ एक्सप्रेस गाडिय़ां 24 दिन के लिए रद्द कर दी गई हैं। उतर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के प्रयागराज-फाफामऊ रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य के चलते परिचालन प्रभावित होगा। Half a dozen trains passing through SATNA will be affected, this train canceled for 24 days

इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे मंडल में भी दोहरीकरण का कार्य होना है। बताया गया कि 15 मार्च से 7 अप्रैल तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 16 मार्च से 8 अप्रैल तक दुर्ग से चलने वाली 15150 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस भी कैंसिल कर दी गई है।

इन गाडिय़ों के रूट में बदलाव

दोहरीकरण के चलते गाडिय़ों के रूट में बदलाव किया गया है, जिसमें सतना से गुजरने वाल पांच गाडिय़ां शामिल हैं। बताया गया कि 19 व 26 मार्च एवं 2 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस-शाहगंज होकर चलेगी।

21, 28 मार्च व 4 अप्रैल को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-बनारस-जिवनाथपुर-इलाहाबाद छिवकी से चलाया जाएगा। 3, 4, 6 एवं 7 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ जंक्शन-शाहगंज होकर चलेगी।

2, 3, 5 एवं 06 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ जंक्शन-बलिया होकर जाएगी। 4 अप्रैल 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ जंक्शन-बलिया से चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

12165 एलटीटी-महुआडीह (26, 27, 30 मार्च, 3 व 6 अप्रैल, कुल 6 फेरे) 12166 महुआडीह-एलटीटी (27,28, 31 मार्च, 4 व 7 अप्रैल, कुल 6 फेरे) 12670 छपरा-चेन्नई (23, 25, 30 मार्च, 1 व 6 अप्रैल, कुल 5 फेरे) 12669 चेन्नई-छपरा (21, 23, 28, 30 मार्च व 4 अप्रैल, कुल 5 फेरे) 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी (22 मार्च, 26 मार्च से 6 अप्रैल तक, कुल 16 फेरे) 15018 गोरखपुर-एलटीटी (20 मार्च, 24 से 7 अप्रैल तक, कुल 16 फेरे) 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ (15 मार्च से 7 अप्रैल, कुल 24 फेरे) 15160 (16 मार्च से 6 अप्रैल तक, कुल 24 फेरे)

इन गाडि़यों के मार्ग परिवर्तित

एलटीटी-फैजाबाद एक्स. (23, 30 मार्च व 6 अप्रैल को, मानिकपुर-ओहन-चित्रकूट-कानपुर रूट)ह्य फैजाबाद-एलटीटी एक्स. (26 व 31 मार्च, कानपुर, चित्रकूट-ओहन-मानिकपुर रूट) एलटीटी-गोरखपुर गोदान (19 मार्च से 6 अप्रैल तक, जिवनाथपुर-वाराणसी-जाफराबाद रूट) गोरखपुर-एलटीटी (20 मार्च से 7 अप्रैल तक, जाफराबाद, वाराणसी, जिवनाथपुर रूट) छपरा-एलटीटी (20 मार्च से 7 अप्रैल तक जाफराबाद, वाराणसी, जिवनाथपुर रूट) एलटीटी-आजमगढ़ (25 मार्च व 2 अप्रैल, जिवनाथपुर-वाराणसी-जाफराबाद रूट) आजमगढ़-एलटीटी ( 20, 24 मार्च व 3 अप्रैल, जाफराबाद, वाराणसी, जिवनाथपुर रूट) यशवंतपुर-लखनऊ (23, 30 मार्च व 6 अप्रैल, मानिकपुर-ओहम-कानपुर) लखनऊ-यशवंतपुर (36 मार्च व 2 अप्रैल, कानपुर-ओहन-मानिकपुर रूट) दुर्ग-नवतनवा (19, 26 मार्च व 4 अप्रैल, प्रयागराज-छिवकी-वाराणसी रूट) नवतनवा-दुर्ग (21, 28 मार्च व 4 अप्रैल, शाहगंज-वाराणसी-प्रयागराज-छिवकी)

कामायनी होगी प्रयागराज में शार्ट टर्मिनेट

ट्रेन 11071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 19 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रयागराज स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसी तरह 11072 वाराणसी एलटीटी भी 20 मार्च से 7 अप्रैल तक वाराणसी नहीं जाएगी।

हबीबगंज-अगरतला में तीन स्थाई कोच

रेलवे ने अप-डाउन की हबीबगंज-अगरतला ट्रेनों में 2 स्लीपर व एक सामान्य कोच लगाने का फैसला किया है। ट्रेन 01665 में 18 मार्च को व ट्रेन 01666 में 21 मार्च को तीन अस्थाई कोच लगेंगे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story