एंटरटेनमेंट

शादी के 15 साल बाद अलग हुए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव, जारी किया साझा बयान

Aaryan Dwivedi
3 July 2021 2:33 PM GMT
शादी के 15 साल बाद अलग हुए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव, जारी किया साझा बयान
x
Bollywood News / मुंबई. शादी के 15 सालों के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने एक दूसरे से अलग होने का फैंसला लिया है. दोनों ने साझा बयान जारी करते हुए मीडिया के जरिए यह सूचना अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों तक पहुंचाई है. 

Bollywood News / मुंबई. शादी के 15 सालों के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने एक दूसरे से अलग होने का फैंसला लिया है. दोनों ने साझा बयान जारी करते हुए मीडिया के जरिए यह सूचना अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों तक पहुंचाई है.

आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से 18 अप्रैल 1986 को हुई थी. 2002 में आमिर ने रीना को तलाक़ दे दिया. पहली शादी से दोनों के दो बच्चे ज़ुनैद और आइरा हैं. 28 दिसंबर 2005 को आमिर खान ने दूसरी शादी की थी. दूसरी शादी प्रसिद्द स्क्रिप्टराइटर, डायरेक्टर एवं प्रोडूसर किरण राव के साथ हुई थी. दोनों का 10 साल का बेटा आज़ाद राव ख़ान भी है. अब शादी के 15 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैंसला लिया है.

इस फैंसले को लेकर आमिर खान एवं किरण राव ने एक साझा बयान मीडिया के सामने जारी किया. जारी बयान में कहा गया है कि इन ख़ूबसूरत 15 सालों में हमने एक-दूसरे के साथ उम्रभर का अनुभव, अच्छे पल और हंसना-खिलखिलाना हासिल किया है. हमारी रिलेशनशिप में सिर्फ़ भरोसा, सम्मान और प्यार था. अब हम अपने जीवन में एक नये अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं- पति-पत्नी के तौर पर नही, लेकिन माता-पिता और परिवार के तौर पर.

दोनों ने साझा स्टेटमेंट में कहा कि हमने अलग होने का फैंसला कुछ वक़्त पहले ही कर लिया था और अब हम इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए सहज हैं. ठीक उसी तरह जैसे की एक एक्सटेंडेड फैमिली रहती है.

बेटे आज़ाद राव के लिए उन्होंने कहा कि बेटे के लिए हम समर्पित माता-पिता रहेंगे. जिसे हम साथ में पालेंगे और बड़ा करेंगे. हम अपनी फ़िल्मों, पानी फाउंडेशन और दूसरे प्रोजेक्ट्स में साथ काम करते रहेंगे, जिनके लिए हम दोनों ही पैशनेट हैं. हमारे परिवार और दोस्तों का बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें समझा और सपोर्ट किया.

उनके बिना हम इतना बड़ा फ़ैसला लेने में असमर्थ थे. हम अपने शुभचिंतकों से उनके दुआओं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं. बिल्कुल हमारी तरह आप भी इस तलाक़ को एक अंत की तरह नहीं देखेंगे, बल्कि एक नये सफ़र की शुरुआत होगी.

Next Story