सतना

Satna : सरकारी राशन दुकान में ग्रामीणो ने जड़ा ताला, आरोप है कि तीन महीने से नही मिला एक दाना अनाज, राशन की कर रहे मांग

Satna : सरकारी राशन दुकान में ग्रामीणो ने जड़ा ताला, आरोप है कि तीन महीने से नही मिला एक दाना अनाज, राशन की कर रहे मांग
x
Satna / सतना। अनाज न मिलने से नाराज ग्रामीणो ने सरकारी राशन दुकान के गोदाम में ताला लगा दिया है। यह मामला सतना जिले के बिरसिंहपुर से लगे बड़खेरा सोसायटी का है।

Satna / सतना। अनाज न मिलने से नाराज ग्रामीणो ने सरकारी राशन दुकान के गोदाम में ताला लगा दिया है। यह मामला सतना जिले के बिरसिंहपुर से लगे बड़खेरा सोसायटी का है।

3 माह से नही मिला राशन

बड़खेरा सोसायटी के आक्रोशित ग्रामीणो को आरोप है कि 3 महीने से उन्हे राशन नही मिल रहा है। जिसके चलते उन्होने गोदाम को बंद किया है।

ग्रामीणो की माने तो कोटेदार नितिन गर्ग उन्हे शासन से मिलने वाला आनाज नही दे रहा है। जब भी ग्रामीण आनाज के लिये पहुचते है तो उन्हे यह कह कर लौटा दिया जाता है कि अभी आनाज का आवांटन नही हुआ है।

ग्रामीण राशन की कर रहे मांग

ग्रामीणो को आरोप है कि जो राशन उन्हे शासन से दिया जा रहा है उसे कोटेदार एवं सोसायटी के लोग कालाबाजारी कर रहे है। उनके हिस्से का राशन बाजार में बेच रहे है।

ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी उनकी फरियाद मौके पर आकर सुने तथा उन्हे बकाया तीन महीने का राशन दिलवाये। जिसके बाद ही ताला खोला जायेगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story