मध्यप्रदेश

रीवा के बहुचर्चित बाणसागर महाघोटाले के 40 आरोपितों पर न्यायालय ने आरोप किया निर्मित, घोटालेबाजों में खलबली

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:47 AM GMT
रीवा के बहुचर्चित बाणसागर महाघोटाले के 40 आरोपितों पर न्यायालय ने आरोप किया निर्मित, घोटालेबाजों में खलबली
x
रीवा। रीवा संभाग के बहुचर्चित बाणसागर महाघोटाले के 40 आरोपियों के विरूद्ध विशेष न्यायालय गिरीश दीक्षित लोकायुक्त रीवा द्वारा आरोप निर्मित किया

रीवा के बहुचर्चित बाणसागर महाघोटाले के 40 आरोपितों पर न्यायालय ने आरोप किया निर्मित, घोटालेबाजों में खलबली

रीवा। रीवा संभाग के बहुचर्चित बाणसागर महाघोटाले के 40 आरोपियों के विरूद्ध विशेष न्यायालय गिरीश दीक्षित लोकायुक्त रीवा द्वारा आरोप निर्मित किया गया है। इस आरोप के निर्मित होने से एक बार फिर बाणसागर घोटाला सुर्खियों में आ गया है।

ईओडब्लयू ने दर्ज किया अपराध

जिला लोक अभियोजन कार्यालय के मीडिया प्रभारी मो. अफजल खान ने आरोप निर्मित किए जाने के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिष्ठित बाणसागर परियोजना का कार्य शासन के नियम अनुसार किए जाने थे, लेकिन आरोपितों द्वारा नियमों को अनदेखा करते हुए अपने पद और कर्तव्यों के विपरीत घटिया स्तर एवं गुणवत्ताविहीन कार्य करवाया गया। जिस पर वर्ष 2004 और 2008 के मध्य आरोपी बीके त्रिपाठी एवं अन्य 40 लोगों के खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र करके शासन को भारी मात्रा में आर्थिक क्षति पहुंचाई गई थी। ठेकेदार एवं फर्म के प्रोपराइटरों को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया।

रीवा कलेक्टर ने 4 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर | REWA NEWS TODAY

जिसके चलते 22 सितम्बर 2008 को ईओडब्ल्यू ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 120बी, 467, 468, 471 एवं पीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके मुख्य अभियोजन पत्र एवं 7 पूरक अभियोग पत्र विशेष न्यायाधीश की न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।

उन्होंने बताया कि उक्त मामले की पैरवी शासन की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अंजू पाण्डेय द्वारा तर्क प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर इस बहुचर्चित बाणसागर घोटाले के 40 आरोपितों के विरूद्ध विशेष न्यायालय लोकायुक्त रीवा द्वारा आरोप निर्मित किया गया है।

ठेकेदार एवं सप्लायर की रही सांठगांठ

बाणसागर निर्माण में अधिकारियों द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य एवं निर्माण सामग्री की खरीदी करने में ठेकेदारों से सांठगांठ तथा स्टेशनरी सप्लायरों, फर्म प्रोपराइटरों को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया है।

Weather Alert | रीवा एवं सागर संभागों में गरज के साथ बिजली गिरने एवं बारिश की संभावना

इन पर आरोप निर्मित

बाणसागर घोटाले में न्यायालय द्वारा जिन पर आरोत निर्मित किया गया है उनमें

गुलाबदास अग्रवाल प्रो. मे. अग्रवाल सेल्स कर्पोरेशन सिटी कोतवाली सतना,

राजेश नारायण दर प्रो. मेसर्स क्लासिक कम्प्यूटर पीके स्कूल के पीछे रीवा,

विश्वनाथ मिश्रा प्रो. मेसर्स आदर्श इंटरप्राइजेज यूनिर्वसिटी रोड रीवा,

रामदिनेश त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार रीवा,

जयविंद सिंह परिहार कार्यपालन यंत्री सेवानिवृत्त,

राजकुमार पटेल प्रो. साइबर जंक्शन छत्रपति नगर रीवा,

गुलाब पटेल प्रो. सुमित इंटरप्राइेजज बाणसागर कालोनी रीवा,

चन्द्रधर सिंह प्रो. मेसर्स अलंकार आर्ट प्रिंटर्स एण्ड बुक बाइंडर किलो रोड रीवा,

बीपी रावत कार्यपालन यंत्री सेवानिवृत्त,

अभिषेक मदान, पार्थ भट्टाचार्य कार्यपालन यंत्री सेवानिवृत्त,

एएम सिंह तत्कालीन कार्यपालन यंत्री सेवानिवृत्त,

अनुपम कुमार श्रीवास्तव अधीक्षण यंत्री सेवानिवृत्त्त निवासी उर्रहट,

गुलाब अहमद प्रो. मेसर्स एमपी बुक बाइंडर एण्ड प्रिंटर्स विश्वविद्यालय रोड रीवा,

ओमप्रकाश अरोरा प्रो. एमआर इंडस्ट्री ग्वालियर,

श्याम कुमार मदान प्रो. नंदलाल स्टील मैनुकैथरीन कंपनी हरपालपुर छतरपुर,

पीसी महोबिया मुख्य अभियंता बाणसागर गंगा कछार,

बृजेश कुमार सिंह प्रो. बालेन्द्र इंटरप्राइजेज सिरमौर रोड रीवा,

सुरेश कुमार खंडेलिया मेसर्स विराट स्टील उद्योग गंज रोड शहडोल,

सुरेश कुमार मदान प्रो. मेसर्स वरूण फेब्ररीकेटर्स नारायणगंज हरपालपुर छतरपुर,

श्रीमती प्रवेश मदान, किरण मदान, रवि प्रसाद खरे तत्कालीन कार्यपालन यंत्री सेवानिवृत्त,

राजकुमार अग्रवाल प्रो. मेसर्स रूचि फोटोकाॅपी एण्ड कम्प्यूटर सेंटर द्वारिका नगर,

अनीता अग्रवाल प्रो. अनी कम्प्यूटर एवं फोटोकाॅपी सेंटर अर्जुन नगर रीवा,

केसी राठौर कार्यपालन यंत्री सेवानिवृत्त,

रमेश कुमार गुप्ता प्रो. मेसर्स मेहर सीमेंट पाइप इंडस्ट्री कोठी रोड रीवा,

संजय मंधाना मेसर्स यूनिर्वसल इंजीनियरिंग कंपनी फेरीबोरगांव छिंदवाड़ा,

मदनमोहन सूदड़ा प्रो. एमएम फैब्रीकेटर्स पिपलियापाला इंदौर,

माया यादव प्रो. माया यादव रीवा, उर्मिला तिवारी प्रो. उर्मिला तिवारी समान रीवा,

संजय कछवाह शिल्की कम्प्यूटर चुरहट सीधी,

राजेश महाजन, प्रो. काॅस्मिक टेक्नालाॅजी कौशिल्यापुरी इंदौर,

एमपी चतुर्वेदी कार्यपालन यंत्री सेवानिवृत्त पुरवा नहर गंगा कछार जल संसाधन विभाग सतना,

एसके पाठक सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता बाण सागर गंगा कछार जल सांसाधन रीवा,

एनके अग्रवाल, सुभाष चन्द्र थापर, प्रो. मेसर्स मुदगल इंटरप्राईजेज हाॅस्पिटल चैक रीवा,

पीपी पाण्डेय पंकज स्टेशनरी एवं फोटोकाॅपी रीवा,

शशिभूषण अग्रवाल मेसर्स थापर मेसर्स मुदगल इंटरप्राईजेज रीवा,

बृजेश कुमार सिंह प्रो. बालेन्द्र इंटरप्राइजेज सिरमौर रोड रीवा के नाम शामिल हैं।

रीवा के बहुचर्चित बाणसागर महाघोटाले के 40 आरोपितों पर न्यायालय ने आरोप किया निर्मित, घोटालेबाजों में खलबली

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story