रीवा

रीवा के सरकारी स्कूलों में मिलेगी छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा, सीएम राइज योजना के तहत कराया जायेगा कायाकल्प

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:44 AM GMT
रीवा के सरकारी स्कूलों में मिलेगी छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा, सीएम राइज योजना के तहत कराया जायेगा कायाकल्प
x
रीवा सीएम राइज योजना के तहत सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होने जा रहा है। रीवा जिले की स्कूलों की दशा एवं दिशा बदलने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग

रीवा। सीएम राइज योजना के तहत सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होने जा रहा है। रीवा जिले की स्कूलों की दशा एवं दिशा बदलने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास शुरू कर दिये गये हैं।

जिले में स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव के साथ ही खेलकूद, संगीत, लाइब्रेरी, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अब सरकारी स्कूलों में छात्रों को वह सारी सुविधाएं मिलेंगी जो प्राइवेट स्कूलों में छात्रों को मिलती हैं। अगर ऐसा हो सका तो एक बार फिर सरकारी स्कूलों का क्रेज बढ़ जाएगा। स्कूलों में क्या-क्या कमियां हैं इसके प्रपोजल मंगाए गए हैं ताकि बजट उपलब्ध कराकर कमियों को दूर किया जा सके।

MP के सरकारी स्कूलों में मिलेगी छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा, सीएम राइज योजना के तहत कराया जायेगा कायाकल्प

सरकारी स्कूलों में बैठने से लेकर पठन-पाठन की व्यवस्था ठीक न होने के कारण छात्रों की संख्या घटती जा रही है। जिसमें सुधार लाने के लिये शासन स्तर पर प्रयास शुरू कर दिये गये हैं जिससे प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा छात्रों को मिल सके।

प्रथम चरण में 305 विद्यालयों का होगा कायाकल्प

सीएम राइज योजना के तहत प्रथम चरण में जिले की 305 स्कूलों को शामिल किया गया है। जिसमें हायर सेकंडरी, स्कूल सहित माध्यमिक स्कूलें शामिल हैं। जहां के संकुल प्राचार्यो से प्रपोजल मंगाए गए हैं।

इन स्कूलों को मिला मौका

सीएम राइज योजना के तहत शहर की पीके स्कूल, एसके स्कूल पांडेन टोला, मार्तण्ड स्कूल 2 व 3 सहित अन्य स्कूलें शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल ने कहा कि इस योजना के तहत 3 सैकड़ा स्कूलों को चिन्हित किया गया है। जिनका समुचित विकास किया जाएगा।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story