रीवा

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की प्रक्रिया में मैसेज अटका रहे रोड़ा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:44 AM GMT
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की प्रक्रिया में मैसेज अटका रहे रोड़ा
x
नेटवर्क कनेक्टविटी धीमी होने के कारण के चलते समय से मैसेज नहीं मिल पाने के कारण कई हेल्थ वर्कर्स कोरोनो टीका लगवाने से वंचित रह गए।

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की प्रक्रिया में मैसेज अटका रहे रोड़ा

रीवा। नेटवर्क कनेक्टविटी धीमी होने के कारण के चलते समय से मैसेज नहीं मिल पाने के कारण कई हेल्थ वर्कर्स कोरोनो टीका लगवाने से वंचित रह गए। केंद्रों में लिस्ट के अनुसार फोन करने के बाद कई हेल्थ वर्कर्स वैक्शीनेशन केंद्र पहुंचे।

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की प्रक्रिया में मैसेज अटका रहे रोड़ा

बताया गया है कि रविवार को दिनभर माथापच्ची के बाद देर शाम तक दूसरे दिन के 800 लोगों की लिस्ट पोर्टल से डाउन लोड नहीं हो सकी। कोरोना वैक्सीन कंट्रोल रूम में कंप्यूटर आपरेटर और नोडल अधिकारी देर शाम तक माथापच्ची करते रहे, लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद नईगढ़ी और गंगेव की लिस्ट हाउनलोड हो सकी।

बीएमओ को निर्देशित किया गया है कि लिस्ट के अनुसार सभी हेल्थ वर्कर्स को सूचना दें। इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स को निर्देशित किया गया है कि वह अपने मोबाइल में मैसेज चेक करते हैं और यदि मैसेज न भी आये तो लिस्ट में अपना नाम देखकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं।

कुछ लोगों को रही समस्या

जानकारी अनुसार कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले कुछ हेल्थ वर्कर्स को सिर दर्द एवं बुखर की शिकायत सामने आई है। जिस चिकित्सकों ने ऐसे हेल्थ वर्कर्स को सामान्य दवा पैरोसीटामाल का उपयोग करने की सलाह दी गई है। टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि जिले में किसी प्रकार के रिजेक्शन की सूचना नहीं मिली है। पचास फीसदी वैक्सीन की डोज लेने वाले पूरी तरह स्वस्थ हैं।

रीवा : तीन वाहन आपस में टकराये, जाम हो गया नेशनल हाईवे

सतना : युवती का गला काट कर निर्मम हत्या, नहर के किनारे मिला संदिग्ध शव…

दिन दहाड़े डबल मर्डर से सनसनी, कार का पीछा कर रहे लोगों ने युवक व युवती की गोली मार कर की हत्या

रीवा: भाजपा महापौर विकास के प्रति सजग होते तो शहर में नाली पानी व मूलभूत सुविधाओं का अभाव ना होता- गुरमीत सिंह मंगू

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story