रीवा

जगमग हुआ नवनिर्मित निपनिया पुल, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट का किया लोकार्पण

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:43 AM GMT
जगमग हुआ नवनिर्मित निपनिया पुल, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट का किया लोकार्पण
x
रीवा.. रीवा शहर नवनिर्मित निपनिया पुल दुधिया प्रकाश से जगमग होने लगा है। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पुल म

रीवा.. रीवा शहर नवनिर्मित निपनिया पुल दुधिया प्रकाश से जगमग होने लगा है। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पुल में लगाई गई हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया।

श्री महाकाल विकास योजना को मंजूरी, CM Shivraj ने उज्जैन को दी 500 करोड़ की सौगात

इस अवसर पर रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि निपनिया पुल के ऊपर से वर्षाकाल में पानी बहता था जिससे आवागमन अवरूद्ध हो जाता था। शहर के लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में आ जा नहीं सकते थे। अब उन्नत पुल के बन जाने से यह समस्या दूर होगी। इस पुल का शीघ्र ही लोकार्पण होगा।

जगमग हुआ नवनिर्मित निपनिया पुल, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट का किया लोकार्पण

उन्होंने कहा कि पुल में हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइट लग जाने से अंधेरा नहीं रहेगा। उन्होंने पुल से निपनिया तिराहे तक खम्भे शिफ्ट करने तथा पुल से लेकर एस.के. स्कूल तक लाइट लगाने के निर्देश दिये। श्री शुक्ल ने कहा कि जहां पोल शिफ्ट करने की जरूरत हो वहां तत्काल शिÏफ्टग की जाय।

एमपीः कोरोना वैक्सीन कल पहुंचेगी भोपाल, 16 से लगाई जायेगी दवा, इन्हे लगेगी सबसे पहले वैक्सीन..

उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित निपनिया पुल में 40.97 लाख रूपये की लागत से 11 के.व्ही./एल.टी. लाइन एवं स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट का कार्य कराया गया है। कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी जे.एस. उइके, कार्यपालन यंत्री सेतु वसीम खान, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल सहित मोहल्लावासी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story