रीवाः बाइक के लॉक में कंकड़ डालकर लूटेरें ले उड़े रूपयों से भरा बैग
रीवा। जिले के मनगंवा थाना के मनगंवा बाजार में बदमाशो ने बाइक के लॉक में कंकड़ डालकर रूपयों से भरा बैंग लेकर चंपत हो गये। पैसे चोरी हो जाने से पीड़ित शोर-मचाना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक बदमाश गायब हो गये। सूचना पाकर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। थाना प्रभारी यूबी किन्ड्रो ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और बदमाशो की पहचान की जा रही है।
रीवाः पर्यटन, दुग्ध,वानिकी एवं खेती के रूप में सेमरिया की होगी पहचान….
घर बनवाने बैंक से निकाली थी रकम
पीड़ित सागर दुबें निवासी मनगंवा ने पुलिस को बताया कि घर बनवाने के लिये वे मनगंवा स्थित बैंक से 65 हजार रूपये की रकम निकाली थी। वें अपनी बाइक का लॉक खोनले लगे तो पाया कि लॉक में पत्थर डला हुआ है। जिसे बैग में रूपये रखे हुए थे। बैंग को पास में रखकर पत्थर को निकाल रहे थें। इसी बीच बदमाशो उनका रूपयों से भरा बैंग लेकर चले गये।

कर रहे थें पीछा
जिस तरह से बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया हैं। उससे माना जा रहा कि बदमाश बैंक के अंदर रूपये निकालते हुये देख लिये थे। वे बैंक के अंदर से पीछा करते हुये योजना बना डाली।
क्षेत्र में सनाका
दिन दहाड़े हुई इस घटना से मनगंवा में सनाका खिच गया। हर कोई घटना को लेकर जानकारी लेने के साथ ही लूट गिरोह के सक्रिय होने की बात कह रहा है।
रीवाः महापौर चुनाव में कांग्रेस से आ सकता है युवा नया चेहरा, टिकिट को लेकर मंथन…
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like