रीवा : पेटी कांट्रेक्टर के साथ 24 लाख की धोखाधड़ी
रीवा। इंदौर की ऋषि कांस्ट्रक्शन कंपनी ने रीवा के पेटी कांट्रेक्टर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। धोखाधड़ी का शिकार पेटी कांटेªक्टर संदीप कुमार मिश्रा निवासी चिरहुला कालोनी ने आरोप लगाया है कि इंदौर की ऋषि कांस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 24 लाख रुपये में पेटी कांट्रेक्ट पर जियो कंपनी का टाॅवर लगाने का काम किया दिया गया था। जो शहडोल जिले में कराया जाना था। 4
Min 65% Off on Sweatshirts and Jackets from Amazon Brand

संदीप ने बताया कि उसके द्वारा टाॅवर का काम पूरा करा दिया गया लेकिन ऋषि कांस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। वह जब भी भुगतान करने की बात करता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। पेटी कांटेªक्टर संदीप कुमार द्वारा मामले की शिकायत शहडोल डीआईजी सहित रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।