रीवा

सतना: धनिया गांव से पकड़कर लाये गये तेंदुए की मुकुंदपुर टाइगर सफारी में मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:38 AM GMT
सतना: धनिया गांव से पकड़कर लाये गये तेंदुए की मुकुंदपुर टाइगर सफारी में मौत
x
रीवा/सतना। दो दिन पूर्व सतना जिले के धनिया गांव से रेस्क्यू कर पकड़े गये तेंदुए की अचानक टाइगर सफारी में मौत हो गई है। पकड़े जाने के 24 घंटे के

रीवा/ सतना । दो दिन पूर्व सतना जिले के धनिया गांव से रेस्क्यू कर पकड़े गये तेंदुए की अचानक मुकुंदपुर टाइगर सफारी (Mukundpur Tiger Safari) में मौत हो गई है। पकड़े जाने के 24 घंटे के अंदर तेंदुए की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं।

सतना: धनिया गांव से पकड़कर लाये गये तेंदुए की मुकुंदपुर टाइगर सफारी में मौत

बताया गया है कि तेंदुए को बेहोशी की ओवरडोज दवा दे दी गई थी जिस कारण उसकी मौत हो गई। कारण कि पकड़े जाने के बाद से तेंदुआ होश नहीं आ सका है।

वहीं टाइगर सफारी के अफसरों ने मृत तेंदुए का चुपचाप पीएम कराकर जल दिया गया है। अफसर गलती छुपाने के लिये लिए मामले की लीपापोती में जुटे हैं।

स्वस्थ तेंदुए के पकड़े जाने के 24 घंटे के अंदर मौत होने पर वन अधिकारियों और जू प्रबंधन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पहले भी तेंदुए के पग मार्क को बाघ और उसके 2 बच्चों पग मार्क बताकर इलाके में सनसनी फैला दी गई थी।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story