रीवा

रीवा: 'TI-SP कमात हें त हम काहे न कमई...बचै खातिर पैसा देत हें नहीं त जेल जईहीं' महिला प्रधान आरक्षक धौस देते का वीडियो वायरल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:36 AM GMT
रीवा: TI-SP कमात हें त हम काहे न कमई...बचै खातिर पैसा देत हें नहीं त जेल जईहीं महिला प्रधान आरक्षक धौस देते का वीडियो वायरल
x
रीवा। एक महिला प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधान आरक्षक कहती है कि ‘टीआई-एसपी कमात हें त हम काहे न कमई’। इस वीडियो के वायरल

रीवा। एक महिला प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधान आरक्षक कहती है कि ‘टीआई-एसपी कमात हें त हम काहे न कमई’। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला प्रधान आरक्षक को लाईन हाजिर कर दिया है एवं विभागीय जांच बैठा दी है।

रीवा कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी किया नया आदेश, पढ़िए…

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को महिला परामर्श केन्द्र में पदस्थ रन्नू वर्मा, प्रधान आरक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में रन्नू एक व्यक्ति से कह रही हैं कि ‘थाना छोड़कर आएं हैं, थाना में पैसा कमाते हैं, यहां पैसा नहीं मिलता है। थाने में 10-10 हजार मिलता है।’ व्यक्ति ने पूंछा किसके आदेश से… तो महिला प्रधान आरक्षक ने कहा कि केहूके आदेश काहे लेई, जउन आपन काम कराई व पैसा देई…नहीं त जेल जई… आदेश का एनठे कोउ आदेश लईके आबत है का…? टीआई अउर एसपी पैसा कमात हें त केखर आदेश लेत हें?

एसपी ने किया लाईन हाजिर

41 सेकंड के इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के तुरंत बाद ही रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह ने महिला प्रधान आरक्षक पर कार्रवाई की है. प्रधान आरक्षक रन्नू वर्मा को लाईन अटैच करते हुए एडिशनल एसपी को जांच के लिए निर्देशित किया है।

रीवा: 'TI-SP कमात हें त हम काहे न कमई...बचै खातिर पैसा देत हें नहीं त जेल जईहीं' महिला प्रधान आरक्षक धौस देते का वीडियो वायरल

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

वीडियो स्रोत : सोशल मीडिया

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story