रीवा

रीवा में कब बंद होगी गुंडागर्दी, अब जोगनिहाई टोल प्लाजा में टोलकर्मियों ने की सेना के जवान से अभद्रता

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:27 AM GMT
रीवा में कब बंद होगी गुंडागर्दी, अब जोगनिहाई टोल प्लाजा में टोलकर्मियों ने की सेना के जवान से अभद्रता
x
रीवा में कब बंद होगी गुंडागर्दी, अब जोगनआई टोल प्लाजा में टोलकर्मियों ने की सेना के जवान से अभद्रता रीवा (विपिन तिवारी की रिपोर्ट) : देश के

रीवा में कब बंद होगी गुंडागर्दी, अब जोगनिहाई टोल प्लाजा में टोलकर्मियों ने की सेना के जवान से अभद्रता

रीवा (विपिन तिवारी की रिपोर्ट) : देश के प्रधानमंत्री सेना के जवानों के सम्मान के लिए देश लिए अपने हर एक भाषण पर हौसला बढ़ाने को कहा है। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा सेना से जुड़े लोंगो के लिए टोल पर विशेष छूट दी गयी है। बावजूद इसके टोल कर्मी सारे नियम को ताक में रखकर।

वाह रे रीवा ! थाना है, थानेदार भी हैं लेकिन नही होती FIR, पढ़िए

गुंडागर्दी के दम पर सेना जवान से टोल के नाम पर पैसे की वसूली की है। मिली जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र कुमार पांडे भारतीय सेना में सेवार्थ है छुट्टी में अपने घर आए हुए हैं। खुद की गाड़ी बोलेरो में सवार होकर रीवा से अपने गांव मऊगंज जा रहे थे टोलकर्मियों ने रोक कर सेना का पास और कार्ड दिखाने के बाद भी समय टोल प्लाजा पर व्हीकल टैक्स लिया गया। शैलेंद्र पांडे ने बताया कि मैनेजर ने अभद्रता की है।

रीवा: बाढ़ राहत की कार्य योजना कागजों तक रह गई, वार्डों में नहीं कर रहे संपर्क

जोगनिहाई टोल प्लाजा का शर्मनाक कारनामा पहली बार नहीं है इससे पहले भी पूर्व सैनिक संजय सिंह के साथ इन्होंने बदतमीजी की थी जिसका केस रीवा न्यायालय में चल रहा है और साथ में कई पत्रकारों के साथ भी अभद्रता की गई. सेना के जवानों के द्वारा अपना आई कार्ड और सर्टिफिकेट दिखाने के बाद भी गुंडागर्दी के दम पर पैसे वसूले जा रहें हैं।

REWA: प्रेमी युगल की शादी के लिए नहीं माने परिजन तो कर डाला बड़ा कांड

रीवा में इस तरह खुलेआम चल रही गुंडागर्दी पर पुलिस के खिलाफ सवाल उठता है और साथ में सरकार पर भी ऐसे लोगो पर कार्रवाई क्यों नहीं बड़ा सवाल खड़ा होता जा रहा है. आखिर कब तक एक आम आदमी गुंडों से पिटता रहेगा ?

जब मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति से PM MODI ने कहा, मेरा एक काम करोगे क्या ?

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story