रीवा

REWA: सिरमौर चौराहे से बाईपास तक धूल ही धूल, उड़ती धूल से लोग हुए अस्थमा के मरीज

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:26 AM GMT
REWA: सिरमौर चौराहे से बाईपास तक धूल ही धूल, उड़ती धूल से लोग हुए अस्थमा के मरीज
x
REWA: सिरमौर चौराहे से बाईपास तक धूल ही धूल, उड़ती धूल से लोग हुए अस्थमा के मरीज REWA। शहर के सिरमौर चौराहे से लेकर बाईपास

REWA: सिरमौर चौराहे से बाईपास तक धूल ही धूल, उड़ती धूल से लोग हुए अस्थमा के मरीज

REWA। शहर के सिरमौर चौराहे से लेकर बाईपास लगभग आठ किलोमीटर की सड़क खुदी हुई है। पूरी सड़क खराब है। सड़क ठेकेदार खाना पूर्ति सड़क पर मिट्टी डलवा कर किया है।जिसकी वज़ह से धूल उड़ रही है। उड़ते धूल की वज़ह से दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों के समान में धूल बैठ रही है।
आने जाने वाले लोग को सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है।बड़े गड्ढे हैं ।गड्ढे की वज़ह से गाड़ियां फंस रही हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना होना आमबात हो गयी है।

मध्यप्रदेश में CORONA ने ली 830 लोगो की जान, संक्रमित की संख्या हुई 29217, देखिए अपने जिले की लिस्ट…

सड़क में उड़ रही धूल राहगीरों की नींद उड़ा दी है। पैदल चल रहे राहगीर आँख मसलते हुए सड़क से गुजरने को मजबूर हैं।। सड़क पर ठेला लगाने वालों का बुरा हाल है।।

किराना दुकानदार यशवंत खंडेलवाल कहते हैं -

हमें दुकान किये 23 वर्ष हो गए हैं। इन 23 वर्षों से मैं इस रोड को बनते देख रहा हूं। न जाने कब बनेगी।
खराब सड़क की वज़ह से धूल उड़ कर दुकान में घुसती है। औऱ समान में बैठती है। ग्राहक समान लेने में आनाकानी करते हैं।23 वर्षों से सड़क की धूल खाने के लिए मजबूर हूं। इसी वज़ह से अब अस्थमा का पेसेंट हो गया हूँ ।।
मेरी सरकार से बिनती है। सड़क का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए। ताकि इस धूल से हमें निजात मिले। बची हुई जिंदगी अग़र बगैर धूल के कट जाए तो मैं सरकार का आभरी रहूँगा।इस धूल के कारण हमारी ग्राहकी पर प्रभाव पड़ रहा है।

रीवा में देवतालाब विधायक की पत्नी और सेवक आएं कोरोना की चपेट में, पूरा परिवार हुआ क्वारंटाइन

समोसे जलेवी की दुकान चला रहे रोहित साहू कहते हैं-

धूल हमारे समोसे जलेबी पर बैठती है। जिसके कारण ग्राहक खाना पसंद नही करते हैं।इसका प्रभाव हमारी ग्राहकी पर पड़ता है। बिक्री न होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है।। ठेकेदार ने गड्ढे पर मिट्टी डलाकर धूल को न्योता दिया है। इसी मिट्टी की वजह से धूल ही धूल नज़र आती है।।
[रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट ]

नगर निगम रीवा के वार्डों का आरक्षण संपन्न, यहां जानिए अपने वार्ड की स्थिति

REWA: डॉक्टर, नर्स, पुलिस सहित आज मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story