रीवा

हाई स्कूल की मेरिट सूची में प्रदेश में सर्वाधिक 27 विद्यार्थी रीवा जिले के, सम्मानित किए गए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
हाई स्कूल की मेरिट सूची में प्रदेश में सर्वाधिक 27 विद्यार्थी रीवा जिले के, सम्मानित किए गए
x
रीवा. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाल ही में हाई स्कूल कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. इसकी राज्य स्तरीय मेरिट सूची में रीवा

रीवा. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाल ही में हाई स्कूल कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. इसकी राज्य स्तरीय मेरिट सूची में रीवा जिले के सर्वाधिक 27 विद्यार्थी शामिल हैं. पहली बार रीवा जिले के इतनी अधिक संख्या में विद्यार्थी राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हैं. इन सभी विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सम्मानित किया.

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आरएन पटेल ने बताया कि माँ गायत्री पब्लिक स्कूल मऊगंज के छात्र अनिमेष सिंह ने 300 में से 299 अंक प्राप्त करके राज्य स्तरीय मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सौरभ त्रिपाठी उमादत्त स्मृति विद्यालय रीवा 298 अंक तथा आशुतोष कुशवाहा अमित पब्लिक स्कूल मऊगंज 298 अंकों के साथ सूची में पांचवे स्थान पर रहे.

REWA के पूर्व सांसद पुत्री के साथ मारपीट के बाद लूट का हुआ खुलासा, आरोपियों ने इस तरह दिया था अंजाम…

उत्कर्ष त्रिपाठी तथा अपर्णा गुप्ता दोनों सरस्वती उमावि गुढ़ ने 400 में से 397 अंक तथा राहुल उरमलिया सरस्वती उमावि दीनदयाल धाम रीवा 397 अंकों के साथ सूची में छठे स्थान पर रहे. मेरिट सूची में शालिनी विश्वकर्मा उमादत्त स्मृति विद्यालय रीवा 297 अंक, पुष्पांजलि पटेल ऑक्सफोर्ड स्कूल रीवा 297 अंक, अनुपम गुप्ता सरस्वती उमावि नेहरू नगर 400 में से 396 अंक, सचिन कुमार गौतम ज्ञान ज्योति हाईस्कूल सेमरिया 297 अंक, अभिषेक सेन सरस्वती उमावि मनिकवार 396 अंक मौसमी पाण्डेय, शासकीय हाई स्कूल वीणा 396 अंक, दिव्यांशी पाण्डेय जेएन पब्लिक स्कूल मऊगंज 297 अंक तथा स्वाती सिंह एनपी पब्लिक स्कूल रीवा 297 अंकों के साथ सूची में संयुक्त रूप से सातवां स्थान बनाने में सफल रहीं.

कैबिनेट से बाहर होने के बाद पहली बार REWA विधायक RAJENDRA SHUKLA ने तोड़ी चुप्पी, पढ़िए

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय मेरिट सूची में अमन सिंह मॉडल उमावि रीवा 395 अंक, हरिओम सोनी सुपर विकास हाईस्कूल उमरी 395 अंक, निधि गुप्ता विवेक ज्योति हाईस्कूल मनिकवार 395 अंक, रितेश साहू सरस्वती उमावि मनिकवार 395 अंक, दीप्ति मिश्रा सरस्वती उमावि जेलमार्ग रीवा 395 तथा प्रणव विश्वकर्मा शासकीय उमावि सिरमौर 395 अंकों के साथ सूची में आठवें स्थान पर रहे. इसी तरह सारांश द्विवेदी दून पब्लिक स्कूल समान 296 अंक, ऋषभधर द्विवेदी बीपीएस उमावि रीवा 296 अंक, प्रथम पटेल बीएनपी स्कूल रीवा 296 तथा साक्षी पाठक सेंट मेरी हाई स्कूल खपटिहा 296 अंकों के साथ मेरिट सूची में नौवें स्थान पर रहे.

मेरिट सूची में शुभेन्दु गुप्ता सरस्वती उमावि मनिकवार 394 अंक, नीतू साहू महारानी लक्ष्मीबाई हाई स्कूल मनिकवार 394 अंक तथा अन्नपूर्णा मिश्रा सरस्वती उमावि दीनदयाल धाम रीवा 394 अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story