रीवा

REWA: हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 51.43 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, मैरिट सूची में जिले के 27 विद्यार्थियों को मिला स्थान

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
REWA: हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 51.43 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, मैरिट सूची में जिले के 27 विद्यार्थियों को मिला स्थान
x
REWA: हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 51.43 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, मैरिट सूची में जिले के 27 विद्यार्थियों को मिला स्थानREWA:  रीवा जिले में

REWA: हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 51.43 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, मैरिट सूची में जिले के 27 विद्यार्थियों को मिला स्थान

REWA: रीवा जिले में हाईस्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिये गये। घोषित परिणामों के अनुसार रीवा जिले के 51.43 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए। इनमें छात्रों का प्रतिशत 51.43 तथा छात्राओं का प्रतिशत 48.88 रहा। कोरोना संक्रमण के कारण कुछ प्रश्नपत्रों की परीक्षायें नहीं हो सकीं। जिन विषयों की परीक्षायें संपन्न हो गई थीं उन्हीं के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। हाईस्कूल परीक्षा की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में जिले के 27 विद्यार्थियों को स्थान प्राप्त हुआ है। हाई स्कूल की रीवा जिले की मेरिट सूची में 26 परीक्षार्थियों ने प्रथम 10 स्थानों में अपनी जगह बनाई है।
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, REWA परिसर में प्रवेश प्रक्रिया जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार रीवा जिले में हाईस्कूल परीक्षा में शामिल 33 हजार 16 नियमित परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किये गये हैं। इनमें से प्रथम श्रेणी में 10 हजार 696, द्वितीय श्रेणी में 6 हजार 192 एवं तृतीय श्रेणी में 80 विद्यार्थी पास हुए हैं।
कुल विद्यार्थियों में से 3 हजार 901 को पूरक परीक्षा की पात्रता है। इस वर्ष विद्यार्थियों को दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर पूरक की पात्रता रहेगी। घोषित परिणामों के अनुसार 7 हजार 157 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में से कुल 587 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनका प्रतिशत 8.93 रहा। इनमें से 43 प्रथम श्रेणी, 298 द्वितीय श्रेणी तथा 80 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।

MP: 10वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को CM SHIVRAJ ने दी बधाई और असफल हुए विद्यार्थियों से कहा ये…

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा की प्राविधिक मेरिट सूची में जिले के 27 विद्यार्थियों को स्थान मिला है। इसमें अनिमेष सिंह मऊगंज को राज्य स्तर पर तीसरा स्थान मिला है। राज्य स्तरीय मेरिट सूची में सौरभ त्रिपाठी ढेकहा रीवा तथा आशुतोष कुशवाहा मऊगंज को पांचवा स्थान एवं उत्कर्ष त्रिपाठी गुढ़, अपर्णा गुप्ता गुढ़ तथा राहुल उरमलिया रीवा को छठवा स्थान प्राप्त हुआ है।
राज्य स्तरीय मेरिट सूची में सातवें स्थान पर शालिनी विश्वकर्मा ढेकहा, पुष्पांजलि पटेल रीवा, अनुपम गुप्ता रीवा, अभिषेक सेन मनिकवार, सचिन गौतम सेमरिया, मौसमी पाण्डेय वीणा, दिव्यांशी पाण्डेय मऊगंज तथा स्वाती सिंह रीवा सफल रहे हैं। राज्य स्तरीय मेरिट सूची में अमन सिंह रीवा, हरिओम सोनी उमरी, निधि गुप्ता मनिकवार, रितेश कुमार साहू मनिकवार, दीप्ति मिश्रा रीवा तथा प्रणव विश्वकर्मा सिरमौर को संयुक्त रूप से आठवां स्थान मिला है।

रीवा / शिल्पी प्लाजा में शोरूम मैनेजर मिला कोरोना संक्रमित

मेरिट सूची में सारांश द्विवेदी रीवा, ऋषभधर द्विवेदी रीवा, प्रथम पटेल रीवा तथा साक्षी पाठक रीवा को संयुक्त रूप से नौवां स्थान मिला है। मेरिट सूची में शुभेन्दु गुप्ता मनिकवार, नीतू साहू मनिकवार तथा अन्नपूर्णा मिश्रा रीवा को संयुक्त रूप से दसवां स्थान मिला है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले की प्राविधिक मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर 26 परीक्षार्थियों ने स्थान बनाया है। जिला स्तरीय मेरिट सूची में संतोष साहू रीवा, रोहित सोनी रीवा तथा प्रियाल गुप्ता रीवा को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला है। जिला स्तरीय मेरिट सूची में आकांक्षा जायसवाल नईगढ़ी, गजल पाण्डेय रीवा तथा आनंद प्रताप सिंह बघेल रीवा को संयुक्त रूप से मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

REWA के अपराधियों को मै अच्छी तरह जनता हूँ, कहा तक भागेंगे, मै यहाँ CSP रह चूका हूँ…

जिला स्तरीय मेरिट सूची में आयुष सिंह रीवा, वैष्णवी सिंह रीवा, प्रिया तिवारी रीवा, सिमरन सिंह रीवा, पिं्रस पटेल रीवा, नीरज सिंह पटेल रीवा, श्रुति सिंह बघेल रीवा, अनिकेत तिवारी रीवा, कुलदीप पटेल सेमरिया, प्रिया यादव देवास, दीपाली गुप्ता लालगांव, श्रद्धा शर्मा मऊगंज, साम्भवी गुप्ता मऊगंज, रूचि द्विवेदी मऊगंज, दीपिमा श्रीवास्तव मऊगंज, साक्षी गुप्ता नईगढ़ी, सुनील जमकातकर रीवा, विकास कुमार आदिवासी गढ़, अंजली त्रिपाठी खपटिहा, सचिन सिंह रीवा तथा ऋषभ ओझा त्योंथर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मेरिट सूची के स्थानों में परिवर्तन हो सकता है। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story