रीवा

REWA: 5 साल किया इंतज़ार फिर लिया खून का बदला, पढ़िए खौफनाक वारदात

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
REWA: 5 साल किया इंतज़ार फिर लिया खून का बदला, पढ़िए खौफनाक वारदात
x
REWA: 5 साल किया इंतज़ार फिर लिया खून का बदला, पढ़िए खौफनाक वारदात REWA: खून का बदला खून होता है ये हमने सिर्फ सुना था

REWA: 5 साल किया इंतज़ार फिर लिया खून का बदला, पढ़िए खौफनाक वारदात

REWA: खून का बदला खून होता है ये हमने सिर्फ सुना था लेकिन मिली जानकारी के अनुसार एक मामला REWA से आया जो की बहुत ही ज्यादा खौफनाक था. आपको बता दे की 2015 में रतन सिंह और गांव के लोगो का जमीनी विवाद चल रहा था जिसमे मारपीट में मुख्य गवाह की मौत हो गई थी और रतन सिंह सिंह को जेल हो गई थी जमानत पर रिहा रतन सिंह जब गांव पंहुचा तो पहले से घात लगाए बैठे चार आरोपी उनकी हत्या कर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक घटना प्रतिशोध को लेकर हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।
AIRTEL का सबसे बड़ा ऑफर, 1000GB तक डाटा फ्री, पढ़िए जरूरी खबर

REWA : शहीद दीपक के अंतिम संस्कार में CM SHIVRAJ होंगे शामिल

भारत-चीन झड़प में शहीद हुए REWA के दीपक के अंतिम संस्कार में CM SHIVRAJ शामिल होंगे। शहीद के शरीर का उनके गांव फरेदा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शिवराज दोपहर करीब 1 बजे रीवा पहुंचेगे। दीपक की पार्थिक देह को फरेदा में उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यहां से दोपहर करीब 2 बजे राजकीय सम्मान के साथ माटी के इस सपूत को अंतिम विदाई दी जाएगी। लद्दाख के गालवन घाटी में हिंसक झड़प में शहीद हुए दीपक के सम्मान में यही लाइन अब सबकी जुबान पर है। इसके लिए जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हाथों में भारतीय तिरंगा लेकर दीपक के जयकारे के नारे लगा रहे हैं।
पहले रीवा-नागपुर ट्रेन में युवक ने युवती से किया था रेप, फिर अलग-अलग जगह ले जाकर..

शहीद दीपक सिंह के परिवार को शिवराज सरकार देगी 1 करोड़ और नौकरी

रीवा. गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में भारत माँ के सपूत और रीवा के लाल दीपक कुमार सिंह शहीद हो गए थे. शुक्रवार को दीपक सिंह का पार्थिव शरीर रीवा पहुंचेगा. उससे पहले सीएम शिवराज सिहं चौहान ने शहीद दीपक सिंह के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है. एमपी सरकार सम्मान निधि के तहत दीपक सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की राशि देगी. साथ ही परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी भी देगी.

मध्यप्रदेश के इस जिले में अगर 9 बजे रात के बाद निकलें, तो 14 दिन के लिए भेजे जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story