रीवा के समान मे समिति प्रबंधक से हुई दिंन दहाडे 1, 53500/रुपये की बडी लूट की वारदात,
रीवा मे लूट की घटना थमते नजर नहीं आ रही है , अभी हाल ही मे चोरहटा अन्तर्गत बैंक लूट की वारदात ठंड भी नही हुई की एक और लूट की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं,
आपको बता दें कि ••रीवा शहर के समान थाना अन्तर्गत थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर समदड़िया मॉल के सामने लूट की वारदात सामने आई है , बेखौफ लूटेरो ने लूट की घटना को अंजाम देकर बडे ही आराम के साथ फरार हो गये है,
जानकारी के मुताविक •••गोविंदगढ़ के गांव पाती समिति प्रबंधक प्रेमलाल पटेल जो आज रीवा आकर पैसे बैंक में जमा करने जा रहे थे,
जो समान थाने के पास समदड़िया मॉल के सामने एक और व्यक्ति के इन्तजार मे थे , उसी समय कुछ बदमाश वहा आये और जमीन मे कुछ नोट फेंके साथ ही पीछे से उनके शर्ट मे कीचड़ भी फेंक दिया , प्रेमलाल कुछ समझ पाते उन्होने
पैसो से भरा बैग जो एक खडी कार के बोनट मे रखकर नोट बिना और शर्ट को पानी से साफ करने लगे , तभी वहां मौजूद बदमाशो ने उनका पैसो से भरा बैग जो लेकर फरार हो गए , प्रेमलाल जब मुड़के देखा तो बैग गायब दिखा , बताया गया है कि बैग मे कुल नगद रकम 1,53 हजार 5 सौ रु• थी , जिसको बदमाशो ने बडे ही सातिराना तरीके से लूटकर नौ दो ग्यारह हो गए ,
बताया जा रहा कि बाइक से आए दो अज्ञात बदमाशों ने इस लूट कि वारदात को अंजाम दिया है ,
पीढ़ित समिति प्रबन्धक ने लूट की घटना की शिकायत समान थाना मे कर दी है , वही पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना कि जांच पडताल शुरु कर दी है,
इस तरह सरेराह हुई शहर के बीचो बीच लूट की बडी घटना से लूटेरो ने फिर एक बार रीवा पुलिस को चैलेंज किया है , वही पुलिस है कि अपने मे मस्त है , शहर मे हो रही बडी घटनाओं मे लगाम लगा पाना रीवा पुलिस का सिस्टम फैल साबित हो रहा है।