रीवा

REWA में DOCTOR के कारण बढ़ा खतरा, शहर का एक पूरा मोहल्ला हैरान

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:20 AM GMT
REWA में DOCTOR के कारण बढ़ा खतरा, शहर का एक पूरा मोहल्ला हैरान
x
REWA में DOCTOR के कारण बढ़ा खतरा, शहर का एक पूरा मोहल्ला हैरान REWA. कोरोना प्रोट्रोकाल में रीवा में अभी तक एक भी पॉजिटिव नहीं मिले हैं। अब

REWA में DOCTOR के कारण बढ़ा खतरा, शहर का एक पूरा मोहल्ला हैरान

REWA. कोरोना प्रोट्रोकाल में रीवा में अभी तक एक भी पॉजिटिव नहीं मिले हैं। अब तक 140 में से 90 से अधिक कि रिपोर्ट निगेट आयी है। लेकिन, एक DOCTOR ने रीवा के ग्रीन जोन में खलल डालने की कोशिश की है। पांच दिन पहले रीवा से दिल्ली गए डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिसको लेकर पूरा मोहल्ला मुश्किल में पड़ गया है। कलेक्टर ने पूरा मोहल्ली सील कर दिया है

CM SHIVRAJ ने MP की महिलाओ को दिया घर बैठे रोजगार, ऐसे कमाए पैसे

शहर से पांच दिन पहले गए थे दिल्ली

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस पांडेय ने बताया कि शहर के इंद्रानगर बरा मोहल्ले में डॉ राजेश सिंह निजी नर्सिंग हंोम चलाते हैं। डॉ. सिंघल का गार्ड ब्लडर का इलाज दिल्ली चल रहा है। रीवा से दिल्ली गए हुए थे। जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह 13 से 20 अप्रैल के बीच रीवा में ही रहे। दोबार 21 अप्रैल को दिल्ली गए। दिल्ली में सैंपल की जांच हुई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें वहीं पर आइसोलेट कर दिया गया है।

CM SHIVRAJ का ऐलान, ये 6 जिले छोड़ हर जगह की खुलेगी दूकान

रीवा से दिल्ली पांच दिन पहले ही गए थे डॉक्टर

रीवा के डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की सूचना जिला प्रशासन के पास पहुंची। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने तत्काल स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को सक्रिय कर दिया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने डॉक्टर सिंघल का नर्सिग होम और घर को सील कर दिया है। घर के आस-पास मोहल्ले को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस और चिकित्सकों की स्क्रीनिंग टीम मौके पर पहुंची। घर में मौजूद सभी लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है। जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इसके इसके अलावा डॉक्टर से मिलने जुलने वालों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

बेटा-पुत्री, रिश्तेदार समेत 30 ने सीधे की थी मुलाकात दल्ली से जिस समय डॉक्टर सिंघल रीवा आए थे। उस समय शहर के कई डॉक्टर मिलने के लिए पहुंचे थे। जिसमें बेटा छितिज, बेटी तनीषा, बहन सरिता अग्रवाल व पत्नी रेखा सहित निजी नर्सिंग होम के कई चिकित्क व विंध्य हॉस्पिटल के स्टाफ समेत शहर के कई अन्य परिवार के लोग डॉक्टर से सीधे मिले थे। मिलने-जुलने वालों की कड़ी में तैयार की गई लिस्ट के अनुसार राजेन्द्र अग्रवाल अनुपम नर्सिग होम के बलग, ज्वेलर्स संचालक कमलेश गुप्ता, वीमा गुप्ता, निशी प्रणामी, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ स्वरुप गुप्ता, डॉ राज चोहान, डॉ अभिषेक गोस्वामी सहित मिलने वालों की लंबी लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट सोसल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

वर्जन... शहर के इंद्रागनर में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के घर के आस-पास एरिया को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। डॉक्टर दिल्ली में हैं। यहां मिलने-जुलने वालों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। सभी को क्वारेंटाइन किया जाएगा। डॉक्टर से मिलने वाले लोग स्वयं भी अपनी जानकारी दें ओर स्क्रीनिंग कराएं। जानकारी छुपाने वा बाद में पता चलने पर कार्रवाई की भी जाएगी। बसंत कुर्रे, कलेक्टर

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story