रीवा

REWA सहित विंध्य के सात जिलों में 61342 लोगों की जाँच, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:18 AM GMT
REWA सहित विंध्य के सात जिलों में 61342 लोगों की जाँच, पढ़िए
x
REWA सहित विंध्य के सात जिलों में 61342 लोगों की जाँच, पढ़िए । विंध्य के REWA और शहडोल संभाग के 7 जिलों सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल अन

REWA सहित विंध्य के सात जिलों में 61342 लोगों की जाँच, पढ़िए

REWA। विंध्य के REWA और शहडोल संभाग के 7 जिलों REWA,सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल अनूपपुर, उमरिया में अब तक 61342 लोगों की मेडिकल जांच की जा चुकी है जिनमें 57 संदिग्ध सैंपल भेजे गए थे इनमें से 51 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि छह की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है जिन जिलों के रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है उनमें REWA की एक सतना की तीन तथा सिंगरौली की दो संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट हैं।

REWA में जूनियर DOCTOR कोरोना संदिग्ध, आईसोलेशन में कराया गया भर्ती

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं REWA संभाग की रिपोर्ट के अनुसार 4 अप्रैल तक REWA संभाग में 39576 तथा शहडोल संभाग में 21309 लोगों मेडिकल जांच की गई। दोनों संभागों में सर्वाधिक मेडिकल जांचों की संया सीधी जिले में 13368 है, दूसरे नंबर पर सतना है जहां 11570 जांचे हुई हैं तीसरे नंबर पर अनूपपुर तथा चौथे नंबर परएवं पांचवें नंबर पर उमरिया शामिल है छठे नंबर पर शहडोल एवं सातवें नंबर पर सिंगरौली है।

सिंगरौली पहुंचे 5122 लोग :

सिंगरौली की ताजा रिपोर्ट के अनुसार यहां आज तक अन्य राज्यों से 5122 लोग आ चुके हैं जिनमें से 234 यात्रियों को आज शनिवार को चिन्हित किया गया सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है अन्य जिलों से यहां 116 लोग पहुंचे हैं कुल अब तक 1148 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। यहां होम क्वॉरेंटाइन में 6368 लोग रखे गए हैं आइसोलेशन वार्ड में कुल 21 मरीज भर्ती हैं जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं इनमें से 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है 2 की रिपोर्ट आना ही बाकी है।

सीधी में खतरा ज्यादा :

सीधी जिले में लॉक डाउन की डेली रिपोर्ट के अनुसार यहां कुल 13636 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है यहां 282 मजदूर बाहर से आए हैं जिनमें 1382 कफ और खांसी से पीडि़त हैं सर्दी खांसी के मरीजों को जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है उनकी संया 3221 है यहां अब तक कुल प्रवासी मजदूरों की संया 935 आई है जो राहत शिविर में रखे गए हैं शनिवार को सर्दी खांसी के 137 मरीज पहुंचे हैं कल इनकी संया 3234 थी।

हर दिन बनेगी रिस्क रिपोर्ट :

रीवा शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभागान्तर्गत जिलों के कलेटर्स, आयुक्त नगर निगम तथा मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले का प्रत्येक दिन रिस्क एसेसमेन्ट की प्रोफाइलिंग की जाए तथा हाई रिस्क एरिया हेतु इन्टीग्रेटेड एशन प्लान, कंटेन्मेंट एवं चिकित्सकीय सुविधा की कार्यवाही करायी जाए जिससे संसाधनों का समुचित उपयोग हो सके और वैल्यूएबल ग्रुप जिनमें संक्रमण की संभावनाएं अधिक हों उनका समय पर सर्विलांस टीम द्वारा फालोअप

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story