रीवा

REWA में 7017 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, रायपुर जनपद में मिले तीन संदिग्ध

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:17 AM GMT
REWA में 7017 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, रायपुर जनपद में मिले तीन संदिग्ध
x
REWA : लॉक डाउन दौरान रीवा जिले में बाहरी शहरों से आने वाले व्यक्तियों की संख्या साढ़े 8 हजार पहुंच गई है।जिनमें से

REWA : लॉक डाउन दौरान रीवा जिले में बाहरी शहरों से आने वाले व्यक्तियों की संख्या साढ़े 8 हजार पहुंच गई है।

जिनमें से 7017 की स्क्रीनिंग की गई जिसमें रायपुर जनपद में तीन सस्पेक्ट पाए जिन्हें जिला चिकित्सालय जांच के लिए भेजा गया है। बीएमओ रायपुर कर्चुलियान अखिलेश सिंह से मिली जानकारी अनुसार गौरा गांव का एक आदिवासी युवक दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। वापस आने पर वह सर्दी खांसी से पीडि़त मिला जिसे बुधवार की रात जिला चिकित्यालय भेजा गया। वहीं उमरी यौहरा गांव से मिश्रा परिवार होली में जगन्नाथ पुरी गया था। जिनमें एक महिला को सस्पेक्टिव पाए जाने पर बुधवार को ही जिला चिकि त्सालय भेजा गया।

रायपुर कर्चुलियान का ही एक युवक आगरा से लौटकर वापस आया है। तबियत खराब होने पर उसे गुरुवार दोपहर जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है। जांच में सामान्य मरीज पाए जाने पर उनका उपचार किया जा रहा है। हालांकि अभी कोई भी व्यक्ति कोरोना पाजिटिव अभी तक नहीं मिला है। इस संबंध में कोरोना नियंत्रण नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा ने बताया कि सभी व्यक्तियों की हर गांव में मुहलों में उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। सभी व्यक्तियों के नमूने निगेटिव पाये गये। जिले में बाहर आने-जाने वालों पर बराबर नजर रखी जा रही है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story