मध्यप्रदेश

विंध्य को मिली Rewa-Kolhapur Train की ऐतिहासिक उपलब्धि पर विरोध शुरू

Aaryan Dwivedi
7 Jun 2021 5:34 PM GMT
विंध्य को मिली Rewa-Kolhapur Train की ऐतिहासिक उपलब्धि पर विरोध शुरू
x
Rewa Kolhapur Train Extension News : महाराष्ट्र एक्सप्रेस (Maharashtra Express) जो कि कोल्हापुर (Kolhapur) से पुणे (Pune) ,नागपुर (Nagpur) होते हुए गोंदिया तक आती है उसका विस्तार रीवा तक करने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है।

Rewa Kolhapur Train Extension News : महाराष्ट्र एक्सप्रेस (Maharashtra Express) जो कि कोल्हापुर (Kolhapur) से पुणे (Pune), नागपुर (Nagpur) होते हुए गोंदिया तक आती है उसका विस्तार रीवा तक करने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है.

उक्त निर्णय से रीवा सहित पूरे विंध्यप्रदेश में रेल यात्री काफी उत्साहित है. इस बीच गोंदिया एवं उसके आस पास के शहरों में उक्त गाड़ी को रीवा तक विस्तारित करने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है.

पहले भी विरोध के चलते निरस्त हुई ट्रेन

रेल सलाहकार सदस्य पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, सयोंजक-रेल यात्री जन कल्याण संघ रीवा के प्रकाश शिवनानी ने Rewa Riyasat को जानकारी दी कि आज से 4 साल पूर्व जबलपुर रेल प्रशासन ने जबलपुर तक आ रही दो साप्ताहिक ट्रेनों का विस्तार रीवा तक करने का निर्णय लिया गया था, जिसमे एक ट्रेन थी रीवा जबलपुर बांद्रा एवं दूसरी थी रीवा जबलपुर पुणे. जिसका बाकायदा ट्रेन नंबर एवं समय सारिणी भी जारी की गई थी, उसके बावजूद जबलपुर के विरोध एवं राजनैतिक दबाव के चलते वह ट्रेन आज तक नही चल सकी.

Rewa- Kolhapur Train का हो रहा विरोध

रीवा कोल्हापुर ट्रेन का जिस तरह विरोध हो रहा है. अगर विंध्य के राजनेता आगे आकर उक्त ट्रेन को रीवा तक विस्तारित करने का दबाव रेल मंत्रालय पर नही डालेंगे तो हो सकता है प्रस्तावित विस्तारीकरण खटाई में पड़ जाए.

रीवा रेल यात्री संघ ने निर्णय लिया है कि माननीय रेल मंत्री एवं रेल्वे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कर रेलवे द्वारा प्रस्तावित विस्तारीकरण के लिए माननीय रेल मंत्री एवं रेलवे के उच्चाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर उक्त ट्रेन को रीवा से शीघ्र चलाने की मांग करेगा.

Next Story