Entertainment News Today : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर Dancing Queen कहे जाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में एक बार फिर वीडियो शेयर कर हड़कंप मचा दिया है. जानकारी के मुताबिक नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम (Nora Fatehi Instagram) में 'बस इट डाउन' (Nora Fatehi Bussit Challenge)' का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के शेयर होते ही फैंस एक बार फिर उन्हें देखकर घायल हो गए है.
नोरा फतेही ने बॉलीवुड में शुरुआती दौरा में बहुत मेहनत की थी. इसके बाद आज वो जहां भी जाती है पैसो की बारिश अपने आप होने लगती है. बता दे की नोरा बाथरोब पहने नजर आ रही है. जिसमे वो काफी सुन्दर और हॉट नजर आ रही है. बाथरोब पहनकर नोरा 'बस इट डाउन' में डांस कर रही है. इस वीडियो की काफी लोग तारीफ कर रहे है.
बॉलीवुड में कदम रखने के बाद लोग नोरा को एक आइटम डांसर के रूप में जानने लगे. नोरा फतेही ने कई बॉलीवुड आइटम सांग में डांस कर अपनी जगह बनाई थी. इस बीच आपको बता दे की इस वीडियो में महज एक दिन में नोरा को 11 Million Views से भी ज्यादा मिल चुके है.