भोपाल. दुनिया भर में कोरोना एक बार फिर तेजी से फ़ैल रहा है. मध्यप्रदेश में भी कोरोना 6 माह बाद भयावह होता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में 2,546 नए पॉजिटिव (New Coronavirus Cases in MP) केस सामने आएं हैं.
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (Directorate of Health Services, Government of Madhya Pradesh) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार 1 अप्रैल की शाम 6 बजे तक राज्य में 2,546 नए संक्रमित सामने आएं हैं.
पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है. 1,573 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. ये आंकड़े 25,656 सैंपलों के आधार पर हैं. यानी एक दिन में लिए गए सैंपल में 9.9 फीसद लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सबसे अधिक केस इंदौर और भोपाल (Coronavirus Cases in Indore and Bhopal) से सामने आ रहें हैं. गुरुवार को इंदौर (Indore) से 638, भोपाल (Bhopal) से 499, जबलपुर (Jabalpur) से 170 केस सामने आएं हैं. इसके अलावा 1,239 मामले पूरे राज्य से सामने आएं हैं.
1 अप्रैल तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,98,057 तक (Total Corona Cases in MP) पहुँच गई है. जिनमें से 3,998 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है. 2,76,002 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 18,057 लोगों का इलाज अभी जारी है.