मध्यप्रदेश

कोरोना रोकने छत्तीसगढ़ सीमा होगी सील, जनप्रतिनिधि भी उतरेगे सड़क पर:MP NEWS

कोरोना रोकने छत्तीसगढ़ सीमा होगी सील, जनप्रतिनिधि भी उतरेगे सड़क पर:MP NEWS
x
एमपी। कोरोना के लगातार बढ़ते सक्रमण को रोकने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहां है कि जरूरत के हिसाब से कड़े निणर्य लिये जायेगे। उन्होने बताया कि महाराष्ट्र की सीमा को सील किया गया है। अब छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी आवाजाही में रोक लगाई जायेगी। उन्होने कहां कि बहुत ही जरूरी होने पर दूसरे राज्य के लोगो की जाने और आने दिये जायेगा। 

एमपी। कोरोना के लगातार बढ़ते सक्रमण को रोकने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहां है कि जरूरत के हिसाब से कड़े निणर्य लिये जायेगे। उन्होने बताया कि महाराष्ट्र की सीमा को सील किया गया है। अब छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी आवाजाही में रोक लगाई जायेगी। उन्होने कहां कि बहुत ही जरूरी होने पर दूसरे राज्य के लोगो की जाने और आने दिये जायेगा।

मंत्री, विधायक करेगे अपील

सीएम ने कहां कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क जरूरी है। इसके लिये शाम 6 बजे प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक सड़क पर घूम-घूम कर मास्क पहनने के लिये लोगो को जागरूक करेगे। जागरूकता के लिये वे स्वयं शहर में एक घंटे सड़कों पर घूम कर लोगो से मास्क पहने और अनावश्यक न घूमने की अपील करेगे।

नही लगाया जायेगा लॉकडाउन

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि पूरे प्रदेश को लॉकडाउन नही लगाया जायेगा। इससे प्रदेश में आर्थिक संकट और रोजगार की समस्या आयेगी। गरीब परिवार को रोजी-रोटी का संकट होगा। उन्होने कहां कि लॉकडाउन जरूरत के हिसाब से जरूरी शहर में लगाया जा रहा है। उनका पूरा प्रयास है कि बिना लॉकडाउन के ही इस संक्रमण से बचाव किया जाये।

Next Story