मध्यप्रदेश

Chhindwara : फैक्टरी का बाॅयलर फटा, झुलस गये 11 मजदूर, 4 की हालत गंभीर

छिंदवाड़ा (Chhindwara News in Hindi) : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में संचालित एक फैक्ट्री का बाॅयलर फट जाने से काम कर रहे 11 मजदूर झूलस गये। बाॅयलर में गर्म पानी भरा हुआ था। अचानक से वह फटा और वहीं काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गये और गर्म पानी में झुसल गये। जिसमे 4 मजदूरों की हालत गम्भीर बनी हुई है। 

छिंदवाड़ा (Chhindwara News in Hindi) : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में संचालित एक फैक्ट्री का बाॅयलर फट जाने से काम कर रहे 11 मजदूर झूलस गये। बाॅयलर में गर्म पानी भरा हुआ था। अचानक से वह फटा और वहीं काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गये और गर्म पानी में झुसल गये। जिसमे 4 मजदूरों की हालत गम्भीर बनी हुई है।

गर्म पानी से भरा बॉयलर फटा

जानकारी के अनुसार छिन्दवाड़ा जिले के पांढुर्णा में संचालित ड्राइटेक प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में गर्म पानी से भरा बाॅयलर फट गया। जिससे काम कर रहे 11 मजदूर उस गर्म पानी में झुलस गये हैं। जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिला अस्पताल रेफर

जानकारी के अनुसार सभी घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां 4 गम्भीर तथा 2 अन्य मजदूरों को उपचार के लिए नागपुर ले जाया गया है तो पांच मजदूरों का इलाल छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

Next Story