भोपाल

एक्शन में BHOPAL POLICE, जमातियों की मदद करने वाले 64 लोगो पर FIR

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:19 AM GMT
एक्शन में BHOPAL POLICE, जमातियों की मदद करने वाले 64 लोगो पर FIR
x
एक्शन में BHOPAL POLICE, जमातियों की मदद करने वाले 64 लोगो पर FIR Bhopal Police ने विदेशी जमातियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. ने

एक्शन में BHOPAL POLICE, जमातियों की मदद करने वाले 64 लोगो पर FIR

BHOPAL POLICE ने विदेशी जमातियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. POLICE ने अलग-अलग थानों में 64 विदेशी जमाती और 10 देशी जमाती के साथ उनकी मदद करने वाले 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.पुलिस ने शासकीय आदेश और वीजा उल्लंघन करने के साथ धारा 188, 269, 270 आईपीसी धारा 51 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 13, 14 विदेशियों विषयक अधिनियम 1964 के तहत ऐशबाग, मंगलवारा, श्यामला हिल्स, पिपलानी और तलैया थाने में केस दर्ज किए हैं.

CM SHIVRAJ का बड़ा ऐलान, बिन पात्रता पर्ची वालो को भी मिलेगा निशुल्क राशन

विदेशों से आए इन जमाती ने भोपाल पहुंचने पर स्थानीय POLICE को कोई जानकारी नहीं दी थी. साथ लॉकडाउन के दौरान शासकीय आदेशों को भी नहीं माना था. इसके बाद इन पर पुलिस कार्रवाई नहीं रुकने जा रही है.

सोशल नेटवर्किंग से विंध्य के लोगो की मदद कर रहे पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा से लेकर मुंबई तक लोगो की मदद कर रहे…

किया उल्लंघन

इतना ही नहीं इन्होंने वीजा का भी उल्लंघन किया है. POLICE अब जल्द इनकी गिरफ्तारी करेगी. बताया जा रहा है कि जिन जमातीपर FIR दर्ज की गई. उनमें पॉजिटिव मरीज भी शामिल है. साथ में कई ऐसे आरोपी बनाए गए जो कि 14 दिन के क्‍वारंटाइन में रखे गए हैं.

CORONAVIRUS : MP में 50 डरपोक डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story