मध्यप्रदेश

सतना : बब्बर शेर के पदचाप देख ग्रामीण शकपकाए, रात्रि में दहाड़ भी सुनी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:43 AM GMT
सतना : बब्बर शेर के पदचाप देख ग्रामीण शकपकाए, रात्रि में दहाड़ भी सुनी
x
सतना : बब्बर शेर के पदचाप देख ग्रामीण शकपकाए, रात्रि दहाड़ भी सुनी सतना। जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के बंशाकर गांव में

सतना : बब्बर शेर के पदचाप देख ग्रामीण शकपकाए, रात्रि में दहाड़ भी सुनी

सतना। जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के बंशाकर गांव में बब्बर शेर के पहुंचने की खबर से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीणों ने दो दिन पहले और बीती बुधवार-गुरुवार की अर्द्धरात्रि को बब्बर शेर की दहाड़ सुन सकते में आ गए हैं। सुबह होते ही जब ग्रामीणों ने बब्बर शेर की इधर-उधर खोजबीन शुरू की तो उन्हें बब्बर शेर कहीं नजर नहीं आया।

सतना : बब्बर शेर के पदचाप देख ग्रामीण शकपकाए, रात्रि दहाड़ भी सुनी

लेकिन ग्रामीणों ने खेतों में शेर के पदचाप के निशान जरूर देखे। जहां शेर के पदचाप देखे गये हैं वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये। कई ग्रामीणों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने भी शेर की दहाड़ रात्रि में सुनी है। हालांकि शेर तो कहीं नजर नहीं आया है लेकिन उसके पदचाप देखकर ग्रामीण शकपकाए हुए हैं, ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।

यह भी पढ़े :

रीवा : जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्रवाई , 15 पंचायतों को करोड़ों रुपये की रिकवरी की भेजी नोटिस

रीवा संभाग को मिली 42,140 डोज कोरोना वैक्सीन, जानिए किस जिले के खाते में कितने डोज़ आएं

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story