भोपाल

पद संभालते ही मंत्री ने दिखाए तेवर, प्रदेश में नहरों की वर्तमान स्थिति की मांगी रिपोर्ट : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:43 AM GMT
पद संभालते ही मंत्री ने दिखाए तेवर, प्रदेश में नहरों की वर्तमान स्थिति की मांगी रिपोर्ट : MP NEWS
x
पद संभालते ही मंत्री ने दिखाए तेवर, प्रदेश में नहरों की वर्तमान स्थिति की मांगी रिपोर्ट : MP NEWS भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने

पद संभालते ही मंत्री ने दिखाए तेवर, प्रदेश में नहरों की वर्तमान स्थिति की मांगी रिपोर्ट : MP NEWS

भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रभार लेते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। मंत्री ने मुरैना जिले में नहर के क्षतिग्रस्त होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की रिपोर्ट कलेक्टर से मांगी है। उन्होंने प्रदेश भर की नहरों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी है।

MP : अब शुरू हुई गलन वाली ठंड, शीत लहर चली, पाला पड़ने की आशंका

वहीं मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्य अभियंता जल संसाधन को निर्देश देते हुए लापरवाही की जांच के निर्देश दिये हैं। इसी सिलसिले में जल संसाधन मुख्य अभियंता ने सबलगढ़ मुरैना के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 15 दिवस में जवाब देने के निर्देश दिये हैं।

पद संभालते ही मंत्री ने दिखाए तेवर, प्रदेश में नहरों की वर्तमान स्थिति की मांगी रिपोर्ट : MP NEWS

बताया गया है कि कोटा बैराज राजस्थान नहर में पानी छोड़ने के कारण मुरैना सबलगढ़ की नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे खेतों में पानी भर गया और आगे खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंच पा रहा था।

हालांकि अब नहर की मरम्मत करा दी गई जिससे पानी आगे बढ़ने लगा और सिंचाई शुरू हो गई है। वहीं मंत्री ने सभी नहरों की वर्तमान स्थिति और उनकी आडिट रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है।

कमलनाथ ने दिलाई याद, शिवराज ने माफियाओ को कहा था गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, फिर शराब माफिया कब तक लेंगे जान

IIT के इंजीनियर प्रदेश के स्कूली बच्चों को पढ़ाएंगे गणित और विज्ञान : MP News

MP : प्रेमिका ने शादी से मना किया तो प्रेमी ने मार दिया चाकू, लगा लिया फांसी

भोपाल : मंत्री पर FIR दर्ज करवाने आवेदन, कहा मंत्री के साथ 20 लोग आये और उठा लेगये जेसीबी व ट्रेक्टर

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story