इंदौर

मध्यप्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 70 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:42 AM GMT
मध्यप्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 70 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त..
x
मध्यप्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 70 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त..इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का सख्त रवैया देखते

मध्यप्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 70 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त..

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का सख्त रवैया देखते हुए पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग्स तस्करों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है। इंदौर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच पुलिस ने 5 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्टीय बाजार में कीमत 70 करोड़ रुपये आकी गई है।

ट्रायल के रूप में 8 जनवरी से पटरियों में दौड़ेगी ललितपुर-खजुराहो स्पेशल ट्रेन

वहीं तस्करों से 2 चार पहिया वाहन के साथ 13 लाख 3 हजार 600 रुपये नकद और 8 मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। एडीजीपी योगेश देशमुख द्वारा बताया गया है कि तस्कर पकड़ी ड्रग्स को साउथ अफ्रीका भेजने की फिराक में थे।

उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ड्रग्स की सबसे डील इंदौर में होने वाली है। जिस पर अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दी गई। ड्रग्स डीलर्स के बीच सौदा हो रहा था। इसी बीच पुलिस ने दबिश देकर मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि है कि ड्रग्स की सप्लाई हैदराबाद से इंदौर के लिये होती थी। यहां से टांसपोर्ट के माध्यम से अलग-अलग देशों में सप्लाई की जाती थी।

कांग्रेस नेता के घर पुलिस का छापा, निकला तलवार का जखीरा

गिरफ्तार किये गये तस्कर

पुलिस जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उनमें दिनेश पिता नारायण लालजी अग्रवाल ब्लाक बी 406 बालाजी हाइट महालक्ष्मी नगर इंदौर, अक्षय उर्फ चीकू पिता दिनेश अग्रवाल 30 साल नि. 19 हेरोइजन सिटी थाना लसूड़िया इंदौर, चिमन पिता मदनलाल अग्रवाल 38 साल नि. प्रेम कालोनी स्टेशन रोड मंदसौर, वेदप्रकाश पिता स्व. बिहारी लाल व्यास 50 साल नि. 299 जलवायु विहार हैदराबाद तेलंगाना, मांगी बेंकटेश पिता मांगी आइलहिया 39 साल नि. प्रकाशम पंतुलु उषा मुल्ला पुड़ी जेटीडला जिला रंगारेइडी हैदराबाद तेलंगाना शामिल हैं।

धरना स्थल पर किसानों ने शुरू किया लंगर, किसान बिल का जारी है विरोध- Rewa News

MP का एक शहर जो वायु प्रदूषण में दिल्ली से भी आगे है, खबर पढ़कर जाने शहर का नाम, जहां की हवा जीवन नहीं, दे रही जहर….

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story