मध्यप्रदेश

जिला चुनाव प्रभारियो की AAP ने की नियुक्ती, रीवा के कटियार एवं प्रमोद डिडोरी के बने प्रभारी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:41 AM GMT
जिला चुनाव प्रभारियो की AAP ने की नियुक्ती, रीवा के कटियार एवं प्रमोद डिडोरी के बने प्रभारी
x
जिला चुनाव प्रभारियो की AAP ने की नियुक्ती, रीवा के कटियार एवं प्रमोद डिडोरी के बने प्रभारी भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी नगरीय

जिला चुनाव प्रभारियो की AAP ने की नियुक्ती, रीवा के कटियार एवं प्रमोद डिडोरी के बने प्रभारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टी तैयारी में जुट गई है। आम आदमी पाटी ( AAP ) ने प्रदेश के सभी जिला चुनाव प्रभारियों की नियुक्ती की है। इसके साथ ही वार्ड स्तर पर चुनाव तैयारी को हरी झंडी दे दी है।

वार्ड स्तर पर होगे प्रत्याशी

नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रदेश के सभी वार्डो में चुनाव लड़ेगी महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष के पद तक के प्रत्याशी मैदान में उतर कर मध्यप्रदेश की जनता के सामने भ्रष्टाचार मुक्त नई राजनीति को स्थापित करने व जनता के समक्ष ईमानदार प्रत्याशी देने का प्रयास करेंगे।

इन्हे मिली जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी ( AAP )जिला चुनाव प्रभारी के तौर रीवा में भोपाल के आरके कटियार तथा रीवा के प्रमोद शर्मा को डिडोरी का चुनावा प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह ग्वालियर के भगवत सिंह राजपूत, उज्जैन मुकेश उपाध्याय,मुरैना सुश्री मनीक्षा सिंह तोमर, नरसिंहपुर वीपी नेमा, इंदौर श्याम वर्मा,सतना यशवंत सिंह, विदिशा एमएस खान,सिंगरौली आशीष सिंगरहा,जबलपुर संदीप शाह,राजगढ़ नरेश ठाकुर,रायसेन एसपी सिंह,देवास विजय जाट,दमोह स्वदीप श्रीवास्तव,रतलाम नवीन अग्रवाल बैतूल फराज़ खान,खंडवा सैय्यद हाशिम अली, छतरपुर धनेंद्र जैन,खरगोन राजकुमार दुबे,धार संजीव वैद्य,शहडोल रामचरण सोनी, आगर मालवा श्रीमती शैली रणावत,सीधी रमाकांत पटेल, शिवपुरी अमित शर्मा,दतिया सुमित चौहान सहित अन्य जिलों में भी जिला चुनाव प्रभारी बनाये गये है।

रीवा : दिल्ली में तय होगी प्रदेश के राजनीति की पृष्ठभूमि, निकाय चुनाव को लेकर AAP की बैठक 25 को

2022 का उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल ने किया एलान..

किसान आंदोलन के समर्थन में मनीष सिसोदिया के साथ AAP के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठे ..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story