जबलपुर

जीआरपी ने नोटों से भरे भारी-भरकम बैग के साथ युवक को पकड़ा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:41 AM GMT
जीआरपी ने नोटों से भरे भारी-भरकम बैग के साथ युवक को पकड़ा
x
जीआरपी पुलिस ने जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 में भारी भरकम नोटों से भरे बैग के साथ एक युवक को पकड़ा है जिसमें 35 लाख

जीआरपी ने नोटों से भरे भारी-भरकम बैग के साथ युवक को पकड़ा

जबलपुर। जीआरपी पुलिस ने जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 में भारी भरकम नोटों से भरे बैग के साथ एक युवक को पकड़ा है जिसमें 35 लाख 60 हजार रुपये मिले हैं। युवक जबलपुर के मिलोनीगंज का रहने वाला है और रुपये लेकर हावड़ा जा रहा था। जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े गये रुपये जबलपुर पौद्दार ज्वेलर्स संचालक रमेश अग्रवाल के बताए गए हैं।

जीआरपी ने नोटों से भरे भारी-भरकम बैग के साथ युवक को पकड़ा

जानकारी के मुताबिक जीआरपी को सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालत में प्लेटफार्म में घूम रहा है और हावड़ा जाने की फिराक में है। इस सूचना पर जीआरपी ने युवक को रोका और पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम वीरेंद्र चैबे बताया है। युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 35 लाख 60 हजार रुपये नकद मिले। युवक को जीआरपी थाने ले जाया गया है।

जीआरपी की पूछताछ में युवक ने बताया कि इन रुपयों को लेकर उसे हावड़ा जाना था। उसने बताया कि यह रकम पौद्दार ज्वेलर्स संचालक रमेश अग्रवाल द्वारा दिये गये थे और कमीशन में इन रुपयों को लेकर जा रहा था। मामले में एसआरपी सुनील जैन ने बताया कि जिस रुपये का लेनदेन हिसाब किताब न हो वह हवाला की श्रेणी में आता है और इन रुपयों को भी हवाला से जोड़कर देखा जा रहा है। एसआरपी के मुताबिक युवक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सागर के विकास के लिए शिवराज सरकार ने खोल दिया पिटारा, खबर पढ़ आपको मिलेगी ख़ुशी….

सीधी : कथा वाचन कर रहे लौट रहे बीमार पंडित को सरहंग ने पीटा, रुपये भी छीने

भगवान परशुराम आश्रम में बुलडोजर चलाने वालो पर बिफरे रीवा के कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, कहा डाला कुछ ऐसा…

मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने कर दिया कुछ ऐसा, पढ़ ले जरूरी खबर…

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story