मध्यप्रदेश

मार्शल हाइड्रल पावर कम्पनी पूर्वा फाल में बनायेगी 25 मेगावाॅट बिजली, जल्दी ही लगेगा संयंत्र

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:41 AM GMT
मार्शल हाइड्रल पावर कम्पनी पूर्वा फाल में बनायेगी 25 मेगावाॅट बिजली, जल्दी ही लगेगा संयंत्र
x
जिले में कई जल प्रपात है जिनमें बरसात का पानी व्यर्थ में बह जाता है। इन जल प्रपातों में पानी काफी उंचाई से गिरता हैं। इस हिसाब से बिजली

मार्शल हाइड्रल पावर कम्पनी पूर्वा फाल में बनायेगी 25 मेगावाॅट बिजली, जल्दी ही लगेगा संयंत्र

रीवा। जिले में कई जल प्रपात है जिनमें बरसात का पानी व्यर्थ में बह जाता है। इन जल प्रपातों में पानी काफी उंचाई से गिरता हैं। इस हिसाब से बिजली उत्पादन के लिए यह जगह उपयुक्त हैं।

मार्शल हाइड्रल पावर कम्पनी पूर्वा फाल में बनायेगी 25 मेगावाॅट बिजली, जल्दी ही लगेगा संयंत्र

अगर इस पानी का उपयोग किया जाय तो पर्याप्त बिजली बनाई जा सकती है। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में कदम उठाते हुए प्रपातों में बिजली बनाने के प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल के दिनों मे पुर्वा प्रपात में 25 मेंगावाट बिजली बनाने का काम शुरू किया जाना है।

शासन स्तर से हाइड्रल पावर प्रोजेक्ट लगाने की अनुमति मिल चुकी है। साथ ही जानकारी मिली है कि इस काम के लिए मेसर्स मार्शल स्माल हाइड्रो पॉवर लिमिटेड कंपनी का चयन किया गया है। पुर्वा में लगभग 25 मेगावाट बिजली बनाए जाने का लक्ष्य है। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि गर्मी के समय में काम शुरू हो जायेगा।


पर्यटन की गतिविधियां किसी तरह से प्रभावित नहीं हों इसका भी ध्यान रखा जाएगा। बरसात के दिनों में पुरवा फाल की शोभा निखर जाती है। लोगो की भारी भीड़ नजारा देखने पहुंचती हैं। लेकिन बिजली का उत्पादन शुरू होने के बाद पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए कम्पनी को कहा गया है।

वही सुरक्षा का विशेष ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश कम्पनी को दिये गये है। वही पहले देखा गया था कि फाल में घूमने के लिए आने वाले लोग प्रपात में नीचे उतर जाते थे और इस दौरान कई बाद गंभीर हादसा भी हो चुका है। सरकार ने इस बात को ध्यान में रखकर प्रपात के चारों ओर मजबूत सुरक्षा घेरा बनोने की योजना बनाई है।

भारत में तेंदुए की आबादी 60% बढ़ी, 12,852 तक पहुँची, MP में सबसे ज्यादा आबादी: रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा का निधन

MP News : अपराधियों को सीएम शिवराज की चेतावनी, एमपी छोड़ दो वरना…

रीवाः रोगनाशक है तुलसी, 25 को होगा पूजन, पढ़िए पूरी खबर…

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story