भू-माफिया के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर, नशा तस्कर का गिराया अवैध निर्माण – Rewa News
रीवा। भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन ने बुल्डोजर चला कर नशा तस्कर का अवैध निर्माण ढ़हा दिया है। शहर के पीली कोठी गेट के पास शहर का शातिर बदमाश अमहिया निवासी मोहम्मद इरशाद के द्वारा अवैध निर्माण किया गया था। सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुच कर इसे गिराया है।

प्रदेश में चलाया जा रहा अभियान
कार्रवाई करने पहुची एसडीएम हुजूर फरहीन खान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर एन्टी भू-माफिया अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में इस अवैध निर्माण को गिराया गया है।
दर्ज है 47 मामले
प्रशासन ने जिस नशा कारोबारी मोहम्मद इरशाद के अवैध निर्माण को गिराया गया है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 47 मामले दर्ज है।

नशा कारोबार करके जंहा उसने सम्पत्ति एकत्रित की है वही दबंगई के दम पर जमीन में कब्जा करके उसने दुकान बना लिया था। एसडीएम ने बताया कि इस तरह के लोगो की सूची तैयार की जा रही और सूची के तहत ही कार्रवाई की जा रही है।