भोपाल

अस्पताल की बिजली बंद, कोविड के तीन मरीजों की गई जान, मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:40 AM GMT
अस्पताल की बिजली बंद, कोविड के तीन मरीजों की गई जान, मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश
x
भोपाल शहर के नामी शासकीय हमीदिया अस्पताल की बिजली अचानक बंद हो जाने से कोविड के तीन मरीजों ने दम तोड दिया। तीनो मरीज वेंटीलेटर पर थे।

अस्पताल की बिजली बंद, कोविड के तीन मरीजों की गई जान, मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

भोपाल। भोपाल शहर के नामी शासकीय हमीदिया अस्पताल की बिजली अचानक बंद हो जाने से कोविड के तीन मरीजों ने दम तोड दिया। तीनो मरीज वेंटीलेटर पर थे। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही की शोसल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जांच के आदेश दे दिये है।

अस्पताल की बिजली बंद, कोविड के तीन मरीजों की गई जान, मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

वही स्वास्थ्य मंत्री ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के साथ ही अस्पताल के डीन तथा अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वहीं मरने वाले तीन लोगांें में एक कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से विपक्षी नेताओं ने भी सरकार के कामकाज पर सवाल खडे कर दिये है।

मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

हमीदिया अस्पताल में डेढ घंटे बिजली बंद रहने से तीन रोगियों की मांैत मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जांच के आदेश दिये हैं। उन्होने संभाग आयुक्त कविंद कियावत को जंाच का जिम्मा सांैपते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार साम तक जांच रिपोर्ट मांगी है।

नाथ ने कहा बेहद गंभीर लापरवाही

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर हमीदिया अस्पताल में हुई रोगियों की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर लापरवाही है। इसके दोषियों पर कडी कार्रवाई होनी चाहिए। वही कमलनाथ ने यह भी कहा कि कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पावर बैकप फेल, जनरेटर बंद, डीजल नही यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था है।

साथ ही कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट में कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चिंताजनक हैं। शहडोल में बच्चों की मौत हो रही है संख्या 22 के करीब पहुंच गई हैं। उन्होने कहा कि अखिर सरकार कब नीद से जागेगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story