रीवा: वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे गुप्ता परिवार से दिनदहाड़े लूट
रीवा। जिले के मऊगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पन्नी से चित्रकूट वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे गुप्ता परिवार को दिनदहाड़े बदमाशांे ने लूट का शिकार बना लिया गया। घटना सेमरिया रोड में बीड़ा के आसपास की बताई गई है।

जानकारी अनुसार मऊगंज से चित्रकूट बोलेरो में सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे गुप्ता परिवार का वाहन जैसे ही बीड़ा के पास पहुंचा तभी अज्ञात बदमाशों ने वाहन को ओवरटेक कर रोका और बोलेरो चालक धारदार हथियार से हमला कर दिया।
वहीं बोलेरो में सवार गुप्ता परिवार की महिलाओं को डरा धमकाकर मंगलसूत्र, मोबाइल सहित अन्य सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले। बदमाशों ने बोलेरो वाहन पर भी तोड़फोड़ की गई। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना को जांच में लिया है।