मध्यप्रदेश

वरिष्ठ पत्रकार एवं रीवा रियासत वेब पोर्टल के संस्थापक प्रदीप द्विवेदी का 54 वर्ष की उम्र में भोपाल में निधन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:39 AM GMT
वरिष्ठ पत्रकार एवं रीवा रियासत वेब पोर्टल के संस्थापक प्रदीप द्विवेदी का 54 वर्ष की उम्र में भोपाल में निधन
x
जाने-माने पत्रकार एवं रीवा रियासत वेब पोर्टल के संस्थापक प्रदीप द्विवेदी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे फेफड़ों की बीमारी

ग्राम लोही में मंगलवार की सुबह पहुंचेगा अस्थि कलश

फेफड़ों के इंफेक्शन की बीमारी से थे पीड़ित

रीवा। जाने-माने पत्रकार एवं रीवा रियासत वेब पोर्टल के संस्थापक प्रदीप द्विवेदी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे। जिन्हें बीते दिनों रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होता न देख डाॅक्टरों ने उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी थी। डाॅक्टरों की सलाह पर परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

जहां तकरीबन एक हफ्ते से ज्यादा चले इलाज के दौरान सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे उनका निधन हो गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट पूरी तरह से निगेटिव थी। उन्हें मुखाग्नि उनके बड़े बेटे पुनीत द्विवेदी आर्यन ने दी हैं। पुनीत द्विवेदी पिता प्रदीप द्विवेदी का अस्थि कलश लेकर मंगलवार की सुबह ग्राम लोही पहुंचेगे।

पत्रकार प्रदीप द्विवेदी जी का जन्म 1 जुलाई 1966 को शहर से सटे ग्राम लोही में हुआ। उनके पिता जी का नाम राममनोहर द्विवेदी एवं मां का नाम कलावती द्विवेदी है। राममनोहर द्विवेदी जी के कुल 5 संताने है। जिसमें तीन बेटियां एवं दो बेटे शामिल हैं। प्रदीप द्विवेदी जी का जन्म राममनोहर द्विवेदी के घर दूसरे बेटे के रूप में हुआ था। प्रदीप द्विवेदी जी ने स्कूली शिक्षा जेल मार्ग स्थित सरास्वती स्कूल से पूरी की। जबकि उन्होंने अपना ग्रेज्युएशन माॅडल साइंस स्कूल से पूरा किया।

मिनी पीएससी थे क्वालिफाई

प्रदीप द्विवेदी जी मिनी पीएससी क्वालीफाई थे। लेकिन भर्ती प्रक्रिया में बैन लग जाने के कारण उन्हें वह नौकरी नहीं मिल सकी, जिसके वह असल में हकदार थे। बावजूद इसके उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी। वह लेखनी के काफी धनी व्यक्ति थे। कहा जाता है कि प्रदीप द्विवेदी जी की हेड राईटिंग काफी कमाल की थी। उनकी लेखन की शैली को देखकर सहज ही लोग उनकी ओर अकर्षित हो जाते थे। अपनी शानदार लेखन शैली एवं साफ-सुथरी हेड राईटिंग के चलते उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा था।

पत्रकारिता को दिए 25 साल

प्रदीप द्विवेदी ने पत्रकारिता को लगभग 25 साल दिए। इस दौरान उन्होंने कई न्यूज पेपरों में काम किया। जिसमें क्रीर्ति क्रांति, हरिभूमि जैसे न्यूज पेपर शामिल हैं। साल 2012 में उन्होंने अपने न्यूज वेबपोर्टल रीवा रियासत डाॅट काॅम की शुरूआत की। अपनी कड़ी मेहनत एवं अच्छी लेखनी के चलते उन्होंने इस पोर्टल को जल्द ही प्रदेश के टाॅप के पोर्टल शुमार कर दिया। रीवा रियासत वेब पोर्टल में आज डेली मिलियंस में व्यूज आते हैं। यह पोर्टल विंध्य सहित मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली जैसे देश कि कई बड़े शहरों में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले पोर्टल में से एक है।

छोड़ गए भरा-पूरा परिवार

पत्रकार स्व. प्रदीप द्विवेदी जी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे एवं एक बैटी है। प्रदीप द्विवेदी जी के बड़े बेटे पुनीत द्विवेदी आर्यन हैं। जबकि दूसरे बेटे शशांक द्विवेदी हंैं। दोनों बेटों की शादियां हो चुकी हैं। जबकि बेटी की शादी हाल ही में दिसम्बर माह में होने वाली थी। दोनों बेटे रीवा रियासत वेब पोर्टल का पूरी तरह से संचालन एवं देख-रेख करते हैं।

अधूरा रह गया सपना

प्रदीप द्विवेदी जी दो बेटों एवं एक बेटी के पिता थे। दोनों बेटों की उन्होंने बड़े धूमधाम से शादी कर डाली थी। लेकिन बेटी की शादी करने का सपना उनका अधूरा रह गया। उनकी दिली इच्छा थी कि वह अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी की शादी कर डाले। शादी उन्होनें तय भी कर रखी थी। दिसम्बर महीने में शादी की डेट भी फिक्स थी। बेटी की शादी को लेकर पूरी तरह से तैयारियां भी शुरू थी, लेकिन किश्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। हल्के बुखार से शुरू हुई बीमारी फेफड़ों के इंफेक्शन तक जा पहुंची और 30 दिसम्बर की सुबह उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

शोक श्रद्धांजलि का लगा तांता

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप द्विवेदी के निधन की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों, समाज सेवियों, राजनीतिक लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को लगी सभी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने पत्रकार श्री द्विवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप द्विवेदी जी का भोपाल के चिरायु अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो जाने का दुखद समाचार प्राप्त...

Rajendra Shukla द्वारा इस दिन पोस्ट की गई सोमवार, 30 नवंबर 2020

उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रंद्धाजलि आर्पित करते हुए कहा कि हमने बेबाकी से अपनी बात रखने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार को खो दिया है। इसकी भरपाई संभव नहीं है। ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा उनके परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में भी शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रंद्धाजलि आर्पित की गयी।

रीवा जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप द्विवेदी जी का आकस्मिक निधन पत्रकार एवं सामाजिक क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति है। दिवंगत...

Janardan Mishra द्वारा इस दिन पोस्ट की गई सोमवार, 30 नवंबर 2020

रेवाचंल बस स्टैन्ड के व्यपारीयों ने श्रध्दाजंली

पत्रकारिता जगत में अलग मुकाम रखने वाले मिलनसार प्रदीप द्विवेदी के निधन की दुखद समाचार प्राप्त होते ही रीवा जिले में शोक की लहर दौड़ गई। रेवांचल बस स्टैंड व्यापारी संघ परिवार यह खबर सुन गमगीन हो गया है। इस दुख की घड़ी में संघ के संरक्षक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित चंद्र कांत शुक्ला, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष निक्की मोदनवाल, परम लाल गुप्ता, सचिव गौतम इसरानी, कोषाध्यक्ष गोविंद पुरवार प्रिंस सहित अन्य लोगों ने शोक संतृप्त परिवार यह दुख सहने भगवान से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story