पश्चिम विक्षोभ से मौसम में बदलांव, इस तरह की बनी रहेगी स्थित
मप्र। पश्चिम विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में बनने वाले चक्रावत में हवा का दबाब बना हुआ है। जिसके चलते आसमान में बादल आने के साथ ही मौसम में गर्माहट बनी हुई है।
यही वजह है कि इन दिनों लोगो को ठंड के मौसम में भी गर्मी का अहसास हो रहा है।
अभी बनी रहेगी स्थित
विशेषज्ञो का कहना है कि वातावरण में अभी यह स्थित बनी रहेगी। जिसके चलते लोगो को नवम्बर माह में ठंड से राहत मिलेगी।

कोहरे के बन रहे आसार
जिस तरह से मौसम आर्दता बनी हुई है। उससे कोहरे के आसार भी बन रहे है। आगामी समय में बारिश के साथ कोहरे पड़ सकते है।
जिसके बाद वातावरण में फिर बदलांव आएगा और ठंड तेजी से दस्तक दे सकती है।