मध्यप्रदेश

उज्जैन कलेक्टर का फरमान, मास्क न लगाने वालों पर स्पाट फाइन के साथ होगी 10 घंटे की जेल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:39 AM GMT
उज्जैन कलेक्टर का फरमान, मास्क न लगाने वालों पर स्पाट फाइन के साथ होगी 10 घंटे की जेल
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

उज्जैन कलेक्टर का फरमान, मास्क न लगाने वालों पर स्पाट फाइन के साथ होगी 10 घंटे की जेल

उज्जैन। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने समीक्षा बैठक बुलाई। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित मातहत अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मास्क नहीं लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं करता है और बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर उसके खिलाफ स्पाट फाइन के साथ ही 10 घंटे की खुली जेल का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति नियम का उल्लंघन करते पाया जाता है उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही की जाय।

आरोपी पकड़ने गई मोरवा पुलिस पर वाराणसी में हमला

कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये हैं कि होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी रखें और बाहर घूमते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अगले दो माह महत्वपूर्ण हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एएसपी सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जमानत पर कम्प्यूटर बाबा, लेकिन दूसरे केस में जेल

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story