मध्यप्रदेश

आरोपी पकड़ने गई मोरवा पुलिस पर वाराणसी में हमला

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:39 AM GMT
आरोपी पकड़ने गई मोरवा पुलिस पर वाराणसी में हमला
x
सिंगरौली में ठगी के मामले में फरार चल रहे एनसीएल कर्मी की गिरफ्तारी करने वाराणसी गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया।

रीवा। सिंगरौली में ठगी के मामले में फरार चल रहे एनसीएल कर्मी की गिरफ्तारी करने वाराणसी गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई एवं एक प्रधान आरक्षक को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना में वाराणसी पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्त में लेते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया है। हासिल जानकारी के अनुसार बीते माह पहले एनसीएल की ओबी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एनसीए कर्मी रमेश सिंह व दो-तीन अन्य की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।

काम की खबर : क्या मध्यप्रदेश में फिर से LOCKDOWN लगने वाला है ? जानिए अभी

मुखबिर की सूचना पर मोरवा पुलिस टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाराणसी पहुंची थी जहां पर बदमाश को गिरफ्तार कर वापस आते समय बदमाशों ने हमला कर दिया।

पुलिस थाने से निकलने के बाद हुये हमले में एएसआई साहब लाल सिंह एवं प्रधान आरक्षक डीएन सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदेश के व्यापारी अब प्रतिदिन खोल सकेंगे अपनी दुकानें

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story