रीवा: उपद्रवियों की लाठी घायल युवक की मौत, पढ़िए पूरी खबर
रीवा। जिले के जवा कस्बे में उपद्रवियों द्वारा लाठी-डंडे से की गई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि मंगलवार को भैयालाल सिंह पिता राजकुमार सिंह 37 वर्ष के घर के पास भाकता गांव के 3 लोग बलदाऊ कोल पिता नचकामन कोल, लालवा वर्मा पिता बादशाह और लेदुबा वर्मा पिता बादशाह द्वारा राहगीरों के साथ मारपीट और गाली गलौच की जा रही थी।
जिस पर भैयालाल सिंह ने समझाइस देकर दोनों पक्ष को शांत कराकर रवाना कर दिया। इसी दौरान विवाद करने वाले तीनांे युवकों ने भैयालाल सिंह के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। घायल भैयालाल सिंह अस्पताल में उपचार कराने के बाद घर आ गये और रात में उनकी मौत हो गई।

ठंड के साथ ही कोरोना की जोरदार दस्तक, आंकड़े जानकर हो जाएगे परेशान : REWA NEWS
डाक्टर के मुताबिक सिर में गहरी चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा गया है। वहीं मामले पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लोग फरार हैं।
दो गुटों के संघर्ष में एक मृत, कई लोग घायल : SATNA NEWS
रीवा: बसों में मनमानी किराया वसूली रोकने कलेक्टर से उठाई गई यह मांग
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष : विंध्य-महाकौशल के इन 7 में से किसी एक की हो सकती है ताजपोशी
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like