भोपाल

कमल अंकल, कमल अंकल कहने वाले, 300 रूपए लेने वाले सिंधिया करोडो में कैसे ना बिकता..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:37 AM GMT
कमल अंकल, कमल अंकल कहने वाले, 300 रूपए लेने वाले सिंधिया करोडो में कैसे ना बिकता..
x
कमल अंकल, कमल अंकल कहने वाले, 300 रूपए लेने वाले सिंधिया करोडो में कैसे ना बिकता..भोपाल: ग्वालियर के कांग्रेस विधायक

कमल अंकल, कमल अंकल कहने वाले, 300 रूपए लेने वाले सिंधिया करोडो में कैसे ना बिकता..

भोपाल: ग्वालियर के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी. आपको बता दे की प्रवीण पाठक ने कहा की सिंधिया करोडो रूपए में बिक गए. जो आदमी अपने पूर्वजो की समाधि देखने के लिए 300 रूपए लेते हो वो करोडो में कैसे नहीं बिक सकते.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने सिंधिया को नया नाम दिया है जिसके बाद भाजपा गुस्से में आ गई है. जानकारी के मुताबिक पाठक ने सिंधिया को अब सेंधिया नाम दिया है.

कमलनाथ के आंगनबाड़ी कर्मचारियों, सहायिकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को स्थायी कर्मचारी घोषित किए जाने वाले वादे पर नरोत्तम मिश्रा ने मांगा हिसाब, कहा-पुराने वादों…

पाठक ने आगे कहा की इनके परिवार की ही आदत है गद्दारी करने की. पहले भी इन्होने अंग्रेजो के साथ मिलकर भारतीयों पर खंजर घोपा है. वही पाठक ने कहा की कमलनाथ अंकल कहने वाले सिंधिया ने अपना रंग गिरगिटान जैसे बदला है.

कमल अंकल, कमल अंकल कहने वाले, 300 रूपए लेने वाले सिंधिया करोडो में कैसे ना बिकता..

पाठक ने कहा की कांग्रेस ने उन्ही बहुत इज़्ज़त दी. महाराज के नाम से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ और नेताओ ने उन्हें सम्बोधित किया। लेकिन सिंधिया सब कुछ भूल भाजपा में शामिल हो गए. वो भी चंद रुपयों के लिए. वही पाठक ने कहा की भाजपा हमारे विधायकों को भला खरीद ले. लेकिन उसे उपचुनाव में हार का सामना करना होगा।

पुरानी मित्रता में दरार पड़ने पर होटल पर बैठे युवक पर दर्जन भर युवको ने किया हमला : REWA NEWS

रीवा: मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, इलाज़ के दौरान बिगड़ गई थी तबियत..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story