मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में लागू होगी पूर्ण आचार संहिता, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:33 AM GMT
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में लागू होगी पूर्ण आचार संहिता, पढ़िए पूरी खबर
x
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में लागू होगी पूर्ण आचार संहिता, पढ़िए पूरी खबर भोपाल मध्यप्रदेश में सियासत का गर्म बाजार है। प्रदेश

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में लागू होगी पूर्ण आचार संहिता, पढ़िए पूरी खबर

भोपाल ( विपिन तिवारी ) : मध्यप्रदेश में सियासत का गर्म बाजार है। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है चुनाव आयोग 29 सितंबर को उपचुनाव की तारीख घोषित कर सकता है। इस बार कोरोना महामारी के चलते आयोग ने आचार संहिता से लेकर चुनाव प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव भी किए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी वोट दे सकें, इसके लिए अलग व्यवस्था भी की गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज का भाषण चल रहा था, लोग उठकर जाने लगें तो महिला पुलिस ने कहा मत जाओ रोजी रोटी का सवाल है, पढ़िए पूरी खबर

आदेश के मुताबिक इस बार नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सीटों पर चुनाव आचार संहिता का प्रभाव केवल विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रहेगा. इसका मतलब हुआ कि उपचुनाव वाले जिले शेष निगम क्षेत्र में कामकाज सामान्य तौर पर जारी रहेंगे. वहीं, जिन सीटों पर नगर निगम क्षेत्र नहीं हैं. वहां आचार संहिता पूरे जिले में लागू रहेगी. जानकारी के मुताबिक 28 में 13 सीटें 7 जिलों के नगर निगम के अंतर्गत आती हैं, जबकि 15 सीटें 12 जिलों में आती हैं.

यहां रहेगी सीमित आचार संहिता

इंदौर, ग्वालियर, बुरहानपुर, खंडवा, सागर, देवास, मुरैना. इनमें जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, मांधाता, नेपानगर, हाटपिपल्या, सुरखी, सांवेर।।
चुनाव आयोग ने फ़िलहाल अभी तारीक का एलान नही किया है। अभी केवल कयास लगाए जा रहें हैं। चुनाव नज़दीक आते देख राजनीतिक सरगर्म तेज हो गयी है.

पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव

सतना: एम्बुलेंस कर्मचारी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ,पीपीई किट पहन शराब दुकान पर देखा गया था, वीडियो हुआ था वायरल।

सतना: नकली नोटों छापने का हुआ भंडाफोड़, छापा जा रहा था 200 के जाली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story