भोपाल

MP: इंजीनियर हरभजन सिंह ने नौकरी की बात करने के बहाने बुलाया, कमरे में ले जाकर ज्यादती की, हनी ट्रैप की गैंग में शामिल युवती ने लगाई अर्जी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:33 AM GMT
MP: इंजीनियर हरभजन सिंह ने नौकरी की बात करने के बहाने बुलाया, कमरे में ले जाकर ज्यादती की, हनी ट्रैप की गैंग में शामिल युवती ने लगाई अर्जी
x
MP: इंजीनियर हरभजन सिंह ने नौकरी की बात करने के बहाने बुलाया, कमरे में ले जाकर ज्यादती की, हनी ट्रैप की गैंग में शामिल युवती ने लगाई अर्जी

MP: इंजीनियर हरभजन सिंह ने नौकरी की बात करने के बहाने बुलाया, कमरे में ले जाकर ज्यादती की, हनी ट्रैप की गैंग में शामिल युवती ने लगाई अर्जी

इंदौर। बहुचर्चित मध्यप्रदेश का हनीट्रैप कांड एकबार फिर सुर्खियों में है। मामला हुश्न के जाल में फंसा कर मोटी रकम एठने का है। इंदौर के इंजीनियर हरभजन सिंह ने हनिटेप मामले को उजागर किया था अब निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह की मुश्किल बढ़ रही है। हनी ट्रैप गैंग की सदस्य व फिलहाल न्यायिक हिरासत में ली गई युवती ने सिंह पर भी ज्यादती की धाराओं में केस दर्ज कराने के लिए अर्जी दायर की। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उसने जेल में शपथ पत्र बनवाया। फिर हरभजन सिंह पर केस दर्ज करने के लिए कलेक्टर को आवेदन भेजा।

अवैध रूप से मिलावटी घी बनाने वाला नेटवर्क पुलिस के हत्थे चढ़ा , 500 लीटर मिलावटी घी जब्त

युवती के अधिवक्ता यावर खान के मुताबिक युवती ने शपथ पत्र में उल्लेख किया कि हरभजन सिंह ने दो बार ज्यादती की है। अलग-अलग दो निजी होटलों में उसने यह हरकत की। 30 अगस्त 2019 को एक होटल में हरभजन ने नौकरी की बात करने के बहाने बुलाया था। वहां गई तो वह मुझे एक कमरे में ले गया। उसके पास धारदार हथियार भी था, जिससे धमकाकर ज्यादती की। घटना के 10-15 बाद भी नौकरी नहीं लगाई तो मिलना बंद कर दिया।।
वह ज्यादती के बारे में किसी को भी बताने पर धमकी देता था। यह बात परिजन को बताई तो वे रिपोर्ट लिखवाने जाते, उसके पहले ही सिंह पलासिया थाने पहुंच गया और मेरे खिलाफ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करवा दी। 12 सितंबर को युवती ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर केस दर्ज करने की अर्जी कलेक्टर को भेजी है।
ज्ञात हो यह पूरा मामला तब आया है जब हनिटेप कांड साल भर बीत चुका है । ऐसे में आरोप लगाकर कोर्ट की शरण ले रही हनिटेप कि युवती ने हरभजन सिंह को मुश्किल में डाल दिया है

CM SHIVRAJ का ऐलान, ऐसा करने पर अगली बार दोगुनी राशि देंगे…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story