मध्यप्रदेश

रीवा: बेबा फीस नही भर पाई तो कॉलेज ने मार्कशीट अटकाई, जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई फीस माफ़ी की गुहार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:33 AM GMT
रीवा: बेबा फीस नही भर पाई तो कॉलेज ने मार्कशीट अटकाई, जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई फीस माफ़ी की गुहार
x
रीवा: बेबा फीस नही भर पाई तो कॉलेज ने मार्कशीट अटकाई, जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई फीस माफ़ी की गुहार रीवा मंगलवार जनसुनवाई में उमरी

रीवा: बेबा फीस नही भर पाई तो कॉलेज ने मार्कशीट अटकाई, जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई फीस माफ़ी की गुहार

रीवा (विपिन तिवारी ) । मंगलवार जनसुनवाई में उमरी गांव निवासी, बेबा पप्पी तिवारी पहुँची, पप्पी तिवारी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से पुत्री पूजा तिवारी की कॉलेज फ़ीस जमा नही कर सकी। जिसके चलते जाहिद खान महाविद्यालय ने पूजा की मार्कसीट अटका रखी है।आवेदन जमा कर कलेक्टर से कॉलेज फ़ीस माफ़ की गुहार लगाई है।

मध्यप्रदेश में इन लोगो की सैलरी उतनी ही मिलेगी जितना वो अपने माता-पिता का ख्याल रखेंगे…

पप्पी तिवारी ने बताया कि पति का स्वर्गवास हो जाने से घर मे कोई कमाने वाला नही है। घर की माली स्थिति खराब हो गयी है। मुश्किल से बच्चों को पढ़ा रही हूं। फ़ीस माफ़ी का आवेदन दिए महीनें भर हो गए ,पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। जबकि मेरे पास सरकार की जनकल्याण पोर्टल नया सवेरा में पंजीयन है। बाबजूद उसके योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। विधवा पप्पी तिवारी ने कलेक्टर से बेटी पूजा तिवारी की कॉलेज फ़ीस माफ़, एवं आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

CM SHIVRAJ का ऐलान, मध्यप्रदेश के आंगनबाड़ियों में नहीं दिया जाएगा अंडा

.............................

जनसुनवाई में तिलों गांव के रामनारायण कोल ज़मीन विवाद को लेकर पहुँचे। कोल ने इंद्रभान पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी की मिलीभगत से ग़रीब आदिवासी समाज के लोगों की ज़मीन को उमाशंकर गुप्ता , बिनय सिंह जैसे लोगों के नाम कर दी गयी है। साथ ही सरहंगों के दम पर धमकी दी जाती है। रामनारायण कोल ने जनसुनवाई में जांच करने एवं न्याय पाने की गुहार लगाई है।उनके साथ अन्य गांव के पीड़ित ग्रामीण उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश में एक दिन का होगा मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र, पढ़िए पूरी खबर

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story